इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि एक जिले में कितने आईएएस होते हैं?
एक जिले में कितने आईएएस होते हैं?
एक जिले में 0 से लेकर 6 तक आईएएस हो सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस जिले की जनसंख्या कितनी है। और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि एक पद पर केवल एक ही आईएएस हो सकता है, एक जिले में एक आईएएस अधिकारी विभिन्न पदों पर आसीन हो सकता है। जो निम्नासुसार है –
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!- जिला मजिस्ट्रेट – यह जिले का प्रभारी होता है, इसे कई राज्यों में जिला कलेक्टर या उपायुक्त के रूप में भी जाना जाता है।
- संभागीय आयुक्त – संभागीय आयुक्त वो आईएएस अधिकारी है जो राज्य के एक संभाग के प्रमुख प्रशासक के रूप में कार्य करता है।
- म्युनिसिपल कमिश्नर – इस पद पर मोजूद अधिकारी नगर निगम का प्रमुख सदस्य होता है। जिसे म्युनिसिपल कमिश्नर कहा जाता है।
- उप-विभागीय मजिस्ट्रेट – जिले के उपखंड का मुख्य सदस्य उप-विभागीय मजिस्ट्रेट कहलाता है
- मुख्य विकास अधिकारी – इस पद मोजूद अधिकारी का कार्य विकास की योजनाओ को देखना होता है तथा जिले में विकास कार्यो के लिए कार्यप्रणाली तैयार करना है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –