ऐसे घर में कभी नहीं होता अलक्ष्मी और अशांति का वास

ऐसे घर में कभी नहीं होता अलक्ष्मी और अशांति का वास – बागेश्वर धाम सरकार

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

इस मोह माया से भरे संसार में हर एक व्यक्ति केवल सुख और शांति की कामना करता है। दुनिया की सबसे बड़ी पूँजी ही संतोष है। जब आपने संतोष कर लिया, सुखी हो गए तो आप धन्य हो जायेंगे। कई घरों में कलेश, अशांति, अलक्ष्मी जैसी समस्याएं व्याप्त हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे घर में कभी नहीं होता अलक्ष्मी और अशांति का वास! सुनिए श्री बागेश्वर धाम सरकार की वाणी में –

देखिये वीडियो –

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

0Shares

Leave a Comment