घर में सुख शांति के लिए कौन सा व्रत करें?

घर में सुख शांति के लिए कौन सा व्रत करें?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि घर में सुख शांति का अंत हो जाता है, प्रतिदिन गृह कलेश बना रहता है। ऐसी स्थिति में मन में यह प्रश्न आता है कि किसी भी तरह इस समस्या का अंत किया जाएँ। और लोग व्रत और पूजा पाठ करने का विचार बनाते हैं। इस तरह की समस्या होने पर यानिकी घर में सुख शांति के लिए कौन सा व्रत करें इस बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

घर में सुख शांति के लिए कौन सा व्रत करें

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहें और आप गृह कलेश से बचे रहें तो आपको कुछ उपायों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। जैसे व्रत करना, भगवान की आराधना करना, तथा मंत्रो का जाप करना आदि। घर में सुख शांति लाने के लिए आपको सोमवार के दिन व्रत करना चाहिए, यह दिन भगवान शिव का दिन हैं। तथा इस दिन व्रत कर भगवान शंकर से सुख शांति की कामना करना चाहिए। इस दिन के व्रत को पूरी निष्ठा तथा विधि विधान से करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है तथा उन कारणों का अंत हो जाता है जिस कारण अशांति बनी हुई है। यदि आप नीचे दिए गये मंत्रो का जाप करेंगे तो आपको इसके सुखद परिणाम मिलेगे।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

ॐ नम: शिवाय
इस मंत्र का जाप शिवलिंग पर जल व बिल्वपत्र चढ़ाते हुए करना चाहिए, इसके साथ ही आप रुद्राक्ष की माला से भी जाप कर सकतें है।

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥
यह कलेशनाशक मंत्र है. इस मंत्र का रोजाना जाप करना चाहिए, हमेशा स्नान के पश्चात कुश के आसन पर बैठकर सुबह और शाम के समय इस मंत्र का 108 बार जाप करने से जीवन में चल रहे कलेशो का नाश होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment