ग्राम चौकीदार की नियुक्ति कौन करता है?

आज का प्रश्न है कि ग्राम चौकीदार की नियुक्ति कौन करता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

ग्राम चौकीदार की नियुक्ति कौन करता है?

सामान्यतः चौकीदार की नौकरी के लिए व्यक्ति की नियुक्ति राज्य सरकार या जिला प्राधिकरण और जिला प्रशासन के द्वारा की जाती है। चौकीदार की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा (physical test), मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जरूरत हो सकती है। एक ग्राम चौकीदार की सैलेरी 10,000 तक हो सकती है पर बीजेपी सरकार इसे बढ़ाने पर काम कर रही है। एक ग्राम चौकीदार का कार्य ग्राम में कानून व्यवस्था बनाएं रखना, गाँव की निगरानी करना, अपराधो को रोकना आदि हो सकते हैं। किसी भवन या परिसर की सुरक्षा का दायित्व भी चौकीदार का ही होता है जिसे संस्थान द्वारा नियुक्त किया जाता है।

गाँवों में भी प्रशासनिक व्यवस्थाएं होती है, और इलाको की सुरक्षा के लिए थानों को भी स्थापित किया जाता है, जहाँ पुलिस अधिकारी और चौकीदार होते हैं। जिस तरह शहरो में कानून बनाएं रखने के लिए पुलिस होती है उसी तरह गाँवों में भी पुलिस और उनकी चौकी होती है। इन थानों को भी इलाको के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है और यहाँ पर भी पुलिस के निम्न पद मौजूद होते हैं।

FAQs

ग्राम चौकीदार की सैलिरी कितनी होती है?

हर राज्य में यह अलग अलग हो सकती है, फिर भी यह 10000 रूपये तक हो सकती है।

चौकीदार क्या करता है?

चौकीदार निगरानी रखने और कानून व्यवस्था को बनाएं रखने का काम करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment