GRWM meaning in hindi

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर GRWM का अर्थ – GRWM meaning in hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

सोशल मीडिया हर किसी की लाइफ में एक इम्पोर्टेंस बना चुका है, सोशल मीडिया के बिना लाइफ अधूरी सी लग सकती है क्योकि यह इस मॉडर्न लाइफ का हिस्सा है और लोगों सोशल मीडिया पर कई तरह की गतिविधियों को साझा करते हैं। वैसे भारत में टिक टोक प्रतिबंधित है पर यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ सबसे ज्यादा और आसानी से किसी भी क्लिप या विडियो के वायरल होने के चांस रहते हैं। यदि आप इंस्टाग्राम पर रील का उपयोग करते हैं या यूट्यूब पर विडियो देखना आपको काफी पसंद है तो आपने GRWM शब्द जरुर देखा होगा, यह हेशटेग के रूप में केप्शन में या फिर विडियो पर लिखा हुआ देखा जा सकता है, क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर GRWM का अर्थ क्या है (GRWM meaning in hindi)

GRWM meaning in hindi – इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर GRWM का मतलब

आज के समय में शब्दों को शोर्ट में लिखने का चलन है जैसे Good Morning को GM लिखा जाता है, Good Night को GN लिखा जाता है और ऐसे ही कई शब्द है, वैसे ही एक शब्द हैं GRWM जिसका अर्थ होता है “Get Ready With Me.”

इसका उपयोग उन Videos के लिए किया जाता है जिन विडियो में video निर्माता तैयार हो रहे हैं और सौंदर्य और फैशन से रिलेटेड विडियो साझा कर रहे हैं, इन तरह की वीडियो में वह स्कूल-कॉलेज, शादी, बाहर जाने के लिए या कामकाज के लिए तैयार होते हैं और उस विडियो को लोगों के साथ शेयर करते हैं इसके लिए वह GRWM का उपयोग करते हैं।

GRWM का सबसे ज्यादा उपयोग इंस्टाग्राम पर किया जा रहा है जिसमे लड़के और लड़कियां एक ऐसी विडियो तैयार करते हैं जिसमे में वह कपड़ो, परफ्यूम, मेकअप, आभूषणों से खुद को रेडी करते हुए नजर आते हैं और लोगों को फैशन से सम्बन्धित जानकारी भी शेयर कर सकते हैं और कई बार विडियो निर्माता द्वारा खरीदे गए या उपहार में दिए गए उत्पादों को संदर्भित करते हैं।

Youtube ब्लॉग में या फिर Instagram रील पर इस तरह की विडियो को अपलोड करने के अलावा content creators सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Live आ कर भी अपने Followers के साथ बात चित करते हुए भी खुद को रेडी करते हैं या फिर मेकअप करते हैं ताकि वह Followers के साथ अपने प्रोडक्ट और फैशन से जुड़ी जानकारी को शेयर कर सकें।

इस तरह की विडियो दर्शक को कई तरह के फैशन से रिलेटेड ideas दे सकती हैं और उन्हें अच्छा दिखने में मदद कर सकती है, इसके लिए यह GRWM हमेशा से ही ट्रेंड्स में रहता है और लोगों को काफी पसंद आता है क्योकि लोगों को हमेशा से ही अच्छे रेडी होना पसंद होता है।

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर GRWM का अर्थ - GRWM meaning in hindi

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment