वेलेंटाइन विक का सबसे ख़ास और अंतिम दिन है वेलेंटाइन डे। यह दिन प्रेमी जोड़ो के लिए बहुत ख़ास होता है इस दिन को प्यार करने वालो को समर्पित किया गया है तथा विदेश में इसका चलन भारत की तुलना में काफी आधिक है। वेलेंटाइन डे के पहले काफी सारे दिन आते हैं इसीलिए इस हफ्ते को वेलेंटाइन विक कहा गया है। वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता हैं तथा अपने प्रेमी को गिफ्ट दिए जाते हैं, प्यार का इजहार किया जाता है। अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथी को वेलेंटाइन डे शायरी (Valentine Day Par Shayari), valentine day Quotes, valentine day messages, valentine day wishes भेजना चाहते हैं तो यहाँ आपको मिल जाएंगी।
वेलेंटाइन डे शायरी
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
Happy Valentine’s Day
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।
Happy Valentine Day
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
यह भी देखें : इस वैलेंटाइन दें अपनी प्रियतमा को ये गिफ्ट्स Valentine Day Gift for GF / Wife
वेलेंटाइन डे शायरी
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day
प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Happy Valentine Day
वैलेंटाइन डे पर यह दुआ है
तुम्हें हर खुशी नसीब हो।
भले गम ही गम मुझे नसीब हो,
तुम क्यों न बन सकी मंजिल हमारी,
बस तेरी याद दिल के करीब हो।
Happy Valentine Day
Valentine Day Par Shayari
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम
जानू तू है मस्त-मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो राजा जी,
कि ओर से तेरे पीछे-पीछे चलें ये पूरा जमाना।
Happy Valentine Day
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
Happy Valentine’s Day
वेलेंटाइन डे शायरी
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये।
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ।
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।
Love You My Dear Valentine
वेलेंटाइन डे शायरी
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।
Happy Valentine Day
एक लहर तेरे ख़्यालों की,
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं,
एक बूंद तेरी याद की,
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।
Happy Valentine Day
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा।
Love You Sweetu
valentine day Quotes
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine’s Day
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।
Happy Valentine Day
आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की
वेलेंटाइन डे शायरी
Happy valentine day messages 2024
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
Happy Valentines Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Happy Valentine Day My Love
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
वेलेंटाइन डे शायरी
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।
Happy Valentine’s Day
valentine day messages
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
Happy Valentine’s Day
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
वेलेंटाइन डे शायरी
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
valentine day wishes
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
Happy Valentine Day
मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूँ
तुझसे अपनी जान मांगता हूँ
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए
एक गुड नाईट किस मांगता हूँ
वेलेंटाइन डे शायरी
हम आपके कौन है सनम,
बस इतना बता देना,
मैसेज पढ़ने से पहले
जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।
Happy Valentine’s Day
Happy Valentine Day Shayari in Hindi
तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं तू,
खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।
Happy Valentine Day
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine’s Day Sweetheart
जीने के लिए जान जरुरी हैं!
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं!!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!!
Happy Valentine Day
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शाय
इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी
मेरे जीने की वजह तुम हो।
Happy Valentine’s Day!
Valentine Day Romantic Shayari in Hindi
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।
Happy Valentine’s Day
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentines Day
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
Happy Valentine Day
शरबती होठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी।
Happy Valentine Day
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine Day
Valentine Day Par Shayari
अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले।
Happy Valentines Day
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।
Happy Valentine’s Day
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामना है तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे हैं मिले मिले खुशियां तुम्हें,
इस वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।
Happy Valentine Day
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
तू आंखें बंद करे तो मैं ही नज़र आऊं
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
Happy Valentine Day My Dear
Happy Valentine Day Shayari 2024
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।
Happy Valentine Day
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।
Happy Valentines Day
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।
Happy Valentine’s Day
एहना पिज्याँ – पिज्याँ पलका ने
चुराया मेरा सुपना
एहना झुकिया झुकिया अखन ने
बनाया मेनू अपना
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम, मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया।
HAPPY VALENTINE DAY
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।
Happy Valentine Day
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
Happy Valentine’s Day
दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।
Happy Valentine Day
अब यह तोहफे देखो मुझे देने नहीं आते
वह इसलिए कि लेने ही नहीं आते
खुद की पसंद से तो बस गुलाब दे सकता हूं
बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी साँसो से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल ना जाना
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे।
Will u be my Valentine
इस वैलेंटाइन डे पर उन्होंने हमसे पूछा,
की आपको क्या पसंद है?
हम बस उन्हें देखते रहे
वेलेंटाइन डे का इंतजार हमें नहीं आता करना,
इजहार के लिए इंतजार हमें नहीं आता करना।
हमें तो हर लम्हा प्यार करने की आदत है क्योंकि
वक्त के साथ प्यार हमें नहीं आता करना।।
प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना।
करते हो अगर किसी से प्यार सच्चा,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना
मेरी बस एक तमन्ना थी,
जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी,
जो अब मोहब्बत बन गई
कागज भी हमारे पास है
कलम भी हमारे पास है
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब
ये दिल तो आपके पास है !!
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
Happy Valentine Day
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|
तुम्हारे साथ रहते रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं,
तुमसे बात करते करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं,
दोस्ती निभाते निभाते,
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है वो एक
चांद का टुकड़ा है पर उन्हें क्या पता जिसे
मैं प्यार करता हूं चांद उसका
एक टुकड़ा है
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
Missing You Sweetheart हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।
Happy Valentine Day
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।
Happy Valentine’s Day Jaan
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।
Happy Valentine Day
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentines Day
मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुच्छ याद नहीं,
में ग़ुलाब हूँ तेरे तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं |
तेरे चेहरे पर सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
जिसे पाया ना सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिन्दगी का पाहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सूंदर सा गुलाल हो तुम,
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता,
दिल में हर किसी के राज़ नही होता,
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता।
Happy Valentine’s Day
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।
Happy Valentine’s Day
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना इस अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे शायरी
ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु,
मुझे नज़र आते हो तुम।
Happy Valentine Day
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
valentine day wishes 2024
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते। हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो पर
हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।
Happy Valentine Day
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का,
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से,
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –