10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें? (10th Ke Bad Police Kaise Bane)

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह पुलिस बनें और अपने देश की सेवा करें। पुलिस बनने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत होती है, इसीलिए हर वह व्यक्ति पुलिस नहीं बन पाता है जो पुलिस बनने के सपने देख रहा है। पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना, कानून व्यवस्था को बनाएं रखना तथा कार्यो को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में मदद करना आदि होता है।

पुलिस की वर्दी पहनना बड़े गर्व की बात है, पुलिस बनना बड़ा सम्माननीय माना जाता है, और यह परिवार का नाम रोशन करता है। पुलिस डिपार्टमेंट में कई पद होते हैं तथा इन पदों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। जिस युवा का सपना है की वह पुलिस बने तो उसे 10वीं के बाद ही तैयारी करना प्रारम्भ कर देना चाहिए यदि इदमे देरी हो जाती है तो कई तरह की समस्या आ सकती हैं और अपने इस पुलिस बनने के सपने से चुक भी सकते हैं। तो आइयें जानते हैं कि 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?

10वीं पास करने के बाद यदि पुलिस बनना चाहते हैं तो आप केवल कांस्टेबल ही बन सकते हैं इससे बड़े पद के लिए ग्रेजुएशन करना होगा और उसके बाद जरुरी एग्जाम देना होगी। तो आइयें जाने की 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी किस तरह की जा सकती है। पुलिस बनने के लिए व्यक्ति में कई तरह की योग्यताएं होना जरुरी है जिनके बारें में आपको नीचे पढ़ने के लिए मिल जाएगा।

  • युवा भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होती है।
  • इसके अतिरिक्त के शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति का फिट होना बेहद जरुरी है।

पुलिस बनने के लिए कितनी हाइट होना चाहिए?

पुलिस बनने के लिए जनरल, OBC तथा SC कास्ट के आवेदन कर्ता की हाइट 168 cm तथा ST Cast के आवेदनकर्ता की हाइट 160 cm होना बेहद जरुरी है।

ये कोई लड़की पुलिस बनना चाहती है तो जनरल, OBC तथा SC कास्ट की लड़की के लिए 152 cm और ST जाति की लड़की के लिए 147 cm हाइट का हों बेहद जरुरी है।

पुलिस बनने के लिए छाती कितनी होनी चाहिए?

यदि आप पुलिस बनना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन व्यायाम की जरूरत होती है क्योंकि पुलिस की भर्ती में छाती का माप भी लिया जाता है। यदि लड़का जनरल, OBC तथा SC जाति का है तो उसकी छाती 79 सेंटीमीटर और यदि लड़का ST जाति का है तो उसके लिए उसकी छाती का 77 सेंटीमीटर का होना बेहत जरुरी है।

पुलिस बनने के लिए छाती कितनी होनी चाहिए?

पुलिस बनने के लिए आपकी दोड़ कितनी होनी चाहिए?

पुलिस बनने के लिए पूरी तरह से फिट होना बेहद जरुरी है, लड़को को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर तथा लडकियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दोड़ लगानी होती हैं उन्हें तब ही फिट माना जाता है और वह पुलिस की भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं।

इसके अलावा लड़कों को 50 मीटर और लड़कियों को 16 मीटर बॉल फेकना होती है, और लड़कों को 13 फ़ीट और लड़कियों को 8 फ़ीट तक कूद कर दिखाना होता है। इसके बाद ऊंचाई पर लगे डंडे पर से भी कूद कर दिखाना होता है। जिसमे लड़कों को 1.25 मीटर और लड़कियों को को 0.29 मीटर की ऊंचाई पर लगें डंडे को कूदना होता है।

पढ़ाई में क्या करें?

पुलिस बनने का सपने देखने वालो को पढ़ाई पर भी काफी ध्यान देना होता है, इसके लिए सबसे पहले दसवी की परीक्षा देनी होती है जिसके बाद बारहवी पास कर ग्रेजुएशन करना होता है। फिर पुलिस के लिए आवेदन करने से पहले ही जरुरी किताबों को पढ़ना शुरू कर देना होता है, हर राज्य में यह किताबें अलग-अलग हो सकती है।

आईपीएस पुलिस विभाग का एक बड़ा पद है यह पाने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसके बाद इंटरव्यू आदि देने होते हैं जिसके बाद ही आईपीएस बना जा सकता हैं, यह बेहद कठिन परीक्षा होती है।

पुलिस विभाग के पद

  • पुलिस महानिदेशक (DGP)
  • पुलिस महानिरीक्षक (IG)
  • उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG)
  • पुलिस अधीक्षक (SP)
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • उप पुलिस अधीक्षक (DSP)
  • पुलिस निरीक्षक (Inspector)
  • उप पुलिस निरीक्षक (Sub Inspector)

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment