इलाइची का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है जो स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं तथा सुगन्धित भी होती है, यह मुह की बदबू को मिटाने का काम भी करती है। आज के इस लेख हम जानेंगे कि इलायची का पौधा कितने दिन में फल देता है?
इलायची का पौधा कितने दिन में फल देता है?
इलायची का पौधा लगभग 3 से 4 साल में फल देता है। जी हाँ! यह सही है इलायची का पोधा फल देने में काफी ज्यादा समय लगाता है। इलायची की खेती के लिए इसके बीज को जुलाई माह में बोया जाता है क्योकि इस समय बारिश का मोसम होता है और सिंचाई करने की जरूरत नही पड़ती है। इलायची के बीज को लगभग एक फूट नीचे जमीन में लगाया जाता है। इलायची दो प्रकार की होती है छोटी इलायची तथा बड़ी इलायची।
इलायची खाने के फायदे
इलायची खाने के बहुत से फायदें होते हैं, जैसे इलायची रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है, खांसी जुकाम से राहत दिलाती है, वजन कम करने में मदद करती है, गले की खराश को खत्म करती है, इलायची फेफड़ो के लिए फायदेमंद है तथा कब्ज से भी राहत दिलाती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- नींबू का पौधा कितने साल में फल देता है?
- सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
- अभी जाने सेब का पेड़ कितने दिन में फल देता है
- अलसी का पौधा कैसा होता है?
- इलायची की तासीर ठंडी होती है या गर्म?