हर बार हमे इंसान को गलत नही समझना चाहिए, उसका समय भी खराब हो सकता हैं जिस कारण वो कुछ आपको बुरे लगने वाले निर्णय ले सकता है, उसे समझने की कोशिश करना चाहिए और हो सके तो माफ़ भी कर देना चाहिए। पर हर बार माफ़ करना आसान नही होता हैं परन्तु हमे रिश्ते की अहमियत को समझना चाहिए ओर पुराने रिश्तो को बचा लेना चाहिए, क्योकि अगर एक बार रिश्तो में दरार आ जाए तो वो पुराने जैसे नही हो पाते हैं। आज का यह लेख इंसान गलत नही होता शायरी पर आधारित है।
इंसान गलत नही होता शायरी
इंसान कभी गलत नहीं होता, उसका वक़्त गलत होता है। मगर लोग इंसान को गलत कहते हे. जैसे के, पतंग कभी नहीं कटती, कटता तो धागा है फिर भी लोग कहते है पतंग कटी।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंकभी कभी हम गलत नही होते हैं Insaan Galat Nahi Hota shayari 2023
बस वो शब्द नही होते हैं
जो हमे सही साबित कर सकें
जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता,
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।
कभी कभी बुरा वक्त आपको
कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है…
गलत सोच और गलत अंदाजा
इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं ।
इंसान जिंदगी में गलतियां करके
उतना दुखी नहीं होता
जितना की वह बार बार उन गलतियों
के बारे में सोच कर होता है
भोजन हो या प्रेम
यदि किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा ही छोड़ कर चले जाते हैं…
हम उसकी गलती थे साहब
उसने गलती सुधार ली हमने ज़िंदगी उजाड़ ली
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था।
तुमसे थोड़ी देर दूर जा रहा हु,
इसे ब्रेक उप मत समझना,
जॉब ढूंढने जा रहा हु,
कुछ गलत मत समझना।
चलो हम गलत थे
इस बात को मान लिया,
अब तो हमें माफ कर दो
बताओ हमने क्या बिगाड़ दिया।
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।
वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितना किसी अपने के बदल जाने से होती है…
भूलें है रफ्ता रफ्ता उन्हे मुद्दतों में हम
किश्तों में खुदखुशी का मजा कोई हमसे पूछे
मुझे गलत मत समझना, Insaan ki Galati
मेरी मजबूरियों ने जकड़ लिया था मुझे,
नहीं तो कोई इरादा नहीं था मेरा,
तुमसे दूर जाने का।
एक इंसान अगर आपको दो बार एक ही सबक सिखाएं
तो गलती उसकी नहीं आपकी है जनाब
मोहब्बत और मौत की रिवायत एक सी है,
तो छोड़ जाए वह फिर लौट कर आया नहीं करते ।
हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसे है, उसके साथ वैसा बनना सीखो।
गलत होकर खुद को सही साबित करना
इतना मुश्किल नहीं जितना
सही होकर खुद को सही साबित करना
तेरी याद हर दिन आती है और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है,
कमबख्त यह भी भूल जाती है …
धोखा कभी मरता नहीं
आज आप दोगे, कल आपको मिलेगा
हमें अहमियत तक नहीं दी गई
और हम जान तक दे रहे थे
गलती कर के तूने मुझे बेझिझक, सॉरी बोल दिया,
तुझे तेरी गलती का एहसास, जरा भी नहीं हुआ।
मुझे गलत मत समझना
गलती करता यह दिल नहीं है,
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है।
इंसान को इंसान धोखा नही देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है।
कभी कभी बुरा वक्त आपको
कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है
निभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता है
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ देता है
इंसान गलत नही होता
इन्सान को इन्सान धोखा नही देता है,
बल्कि वो उम्मीद धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है।
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए…
किसी ने पुछा इस दुनिया मे आपका अपना कौन है,
मैने हंसकर कहा समय
अगर वो सही तो सभी अपने, वरना कोई नही।
हम गलत नहीं है Sad Life Quotes
इस बात की खाता हूं कसम,
दूर मत जा मुझसे तू
तेरे बिना लड़खड़ा जाएंगे हमारे कदम।
वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितना किसी अपने के बदल जाने से होती है
हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है।
चंद फासला जरूर रखिये हर रिश्ते के दरम्यान
क्यूंकि नही भुलाती दो चीजे चाहे जितना भी भुलाओ
एक घाव और दुसरा लगाव।
कभी कभी हम गलत नही होते
बस वो शब्द ही नहीं होंते,
जो हमें सही साबित कर सके
हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते हैं,
वरना जिस पर आंसुओं का असर ना हुआ,
उस पर अल्फाज क्या असर करेंगे
एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा कि वह मुझे याद हो गया…
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –