इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना लगभग हर स्कूल में की जाती है, यह प्रार्थना बच्चो में सकारात्मकता बढाती है तथा उन्हें हमेशा सही राह पर चलने की शिक्षा देती हैं और यह प्रार्थना बच्चों को सफल बनने में सहायक होती है। इसीलिए अधिकांश स्कूल में इस प्रार्थना को किया जाता हैं और बच्चो को नेकी की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस प्रार्थना को प्रसिद्ध गीतकार अभिलाष ने लिखा है, इस प्रार्थना का विश्व की आठ भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। यदि आप इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी में लिखी हुई ढूँढ रहें है तो आपको इस लेख में यह प्रार्थना मिल जाएगी।
इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना | Itni Shakti Hame Dena Data
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
हम अँधेरे में हैं रौशनी दे
खो ना दे खुद हो ही दुश्मनी से
हम सज़ा पायें अपने किये की
मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से
कल जो गुज़ारा है फिरसे ना गुज़रे
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
अन्य लेख –
- Mummy Ki Roti Gol Gol Lyrics – मम्मी की रोटी गोल गोल लिरिक्स
- Bandar Mama Pahan Pajama Lyrics
- श्री हनुमान चालीसा – Hanuman Chalisa in Hindi Lyrics