किसी भी बीमारी को महामारी घोषित कौन करता है?

किसी भी बीमारी को महामारी घोषित कौन करता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

दुनिया में कई तरह की बीमारियाँ है पर संक्रामक बीमारियाँ ज्यादा खतरनाक होती है क्योकि यह एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में आसानी से फेल जाती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले वर्षों में कोरोना ने किस तरह करोड़ो लोगों की जान लेली थी और उसे महामारी भी घोषित कर दिया गया हैं। कोरोना लगभग पूरी दुनिया में फेल चूका था तथा इसकी कोई वेक्सिन भी नहीं थी जिस कारण प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत हो रही थी। कोरोना की शुरुआत चाइना के वुहान शहर से हुई थी तथा यह काफी तेजी से पूरी दुनिया में फेल गया और इसे महामारी तक घोषित कर दिया गया था। पर क्या आप जानते हैं की किसी भी बीमारी को महामारी घोषित कौन करता है? यदि नहीं तो आइयें जानते की इस प्रश्न का उत्तर क्या होगा?

किसी भी बीमारी को महामारी घोषित कौन करता है?

किसी भी देश की सरकार अपने देश में फेल रही बीमारी को महामारी घोषित कर सकती है इसके अलावा यदि कोई बीमारी पूरी दुनिया में फेल रही हैंतो WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा उसे महामारी घोषित किया जाता है। महामारी घोषित करने से पहले कई बातों का घ्यान रखना होता है क्योकि महामारी की घोषणा सुन कर लोग घबरा जाते हैं, मार्केट में गिरावट होने लगती है और व्यापार पर बुरा असर पड़ता है।

यदि सरकार अपने देश में महामारी घोषित करती है तो उसे इस बात का ध्यान रखना होता है कि देश इस बीमारी ने निपटने के लिए कितना तैयार है तथा राज्यों ने इस बीमारी से निपटने के लिए क्या-क्या तैयारी कर रखी हैं और यह बीमारी किस तरह देहस को प्रभावित कर सकती है।

महामारी की घोषणा से पलायन, व्यापार में मंदी तथा नकारात्मक वातावरण निर्मित हो सकता है, इसीलिए किसी भी बीमारी की शुरुआत में महामारी घोषित नहीं की जाती है, जब तक की बीमारी बहुत फेल जाती है तथा कई लोगों की मौत हो जाती है उसके बाद ही किसी बीमारी को महामारी घोषित किया जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एक संस्था है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ्य सम्बन्धित सहयोग प्रदान करती है। इसे संगठन में 194 से अधिक देश शामिल है तथा इस संघठन की स्थापना 7 अप्रेल 1948 को की गयी थी। ताकि दुनिया में लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर बनाया जा सकें तथा सभी देश मिल कर बीमरियों का सामना कर सकें।

अन्य महत्वपूर्ण लेख

1Shares

Leave a Comment