करमाला

माला नहीं है आपके पास? तो ऐसे करें करमाला से जप!

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हिन्दू धर्म में कई लोगों की आदत होती है कि वे रोजाना एक माला या उससे अधिक जप अवश्य ही करते हैं। लेकिन किसी दिन हो सकता है आप किसी टूर पर जाएँ या आपकी माला मिल न रही हो और आप बैचेन हो रहे हों कि अब जाप कैसे किया जाए? तो इसके लिए आपको चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि शास्त्रों में करमाला का भी विधान है जिससे आपको माला जप करने जितना ही फल प्राप्त होता है। आज मैं आपको बताउंगी कि करमाला क्या होती है और आप कैसे इससे जप कर सकते हैं?

करमाला क्या होती है?

पंडित विकास शास्त्री के अनुसार करमाला असल में किसी तरह की मोतियों की या अन्य वस्तुओं की माला नहीं है अपितु आप अपने हाथों की उँगलियों का उपयोग करके मन्त्रों का जप कर सकते हैं। आप किसी भी गुरु के दिए हुए मंत्र को या अपने नित्य मंत्र को या अन्य किसी मंत्र को भी करमाला से जप कर सकते हैं। लेकिन कैसे? चलिए अगले सेक्शन में हम आपको बताते हैं।

करमाला से जप की विधि:

  • सबसे पहले अपने दाएं (सीधे हाथ) की मिडिल फिंगर यानि अनामिका के बिच के पोरू से निचे की और गिनना शुरू करें फिर आपको बिच का पोरू और सबसे निचे वाला पोरू गिनना है यानि कि अनामिका पर दो पोरू फिर उसके बाद लिटल फिंगर पर निचे से ऊपर की और तीन पोरू गिनने हैं।
  • फॉर लिटिल फिंगर से होते हुए तर्जनी यानि इंडेक्स फिंगर के मूल तक पुरे 10 पोरुओं को गिनते हुए मंत्र का जप करें।
  • मिडिल फिंगर के बिच के 2 पोरू सुमेरु माने जाते हैं अतः इनको पार न करें।
  • दाएं हाथ पर दस मंत्र की गिनती कर बाएं हाथ की अनामिका से फिर से शुरू करें।
  • ऐसे दोनों हाथों पर गिनती करते हुए 5 बार में आप 100 मन्त्रों का जाप पूरा कर। लेंगे फिर आखिरी आठ मन्त्रों का जाप आपको दाएं हाथ पर मिडिल फिंगर के मध्य भाग से शुरू करना है। इस प्रकार आप शेष 8 मन्त्रों का जाप पूरा कर एक माला फेर सकते हैं।

आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे एक वीडियो भी संलग्न कर दिया है ताकि आप उसे देखकर अच्छे से समझ पाएं।

निष्कर्ष:

माला यदि उपलब्ध न हो तो शास्त्रों में करमाला का भी विधान है। ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो कर आप आसानी से करमाला से अपने गुरुमंत्र या अन्य किसी मन्त्र का जाप कर सकते हैं। ऐसे ही और अपडेट्स के लिए ज्ञानग्रंथ को फॉलो कीजिये।

यह भी पढ़ें :

चाणक्य नीति की 10 बातें : आपको सफल बना देगी
श्री हनुमान चालीसा – Hanuman Chalisa in Hindi Lyrics
सम्पूर्ण महामृत्युंजय मंत्र लिखा हुआ एवं उसका हिंदी में अर्थ

1Shares

Leave a Comment