सभी खाटू श्याम के भक्तों को जय श्री श्याम। स्वागत है आपका हमारे इस खाटू श्याम शायरी लेख पर। यहां पर हमने कोशिश की है कि आपके लिए अच्छी अच्छी शायरियां पोस्ट करें जिसे आप बाबा की तस्वीर के साथ पोस्ट कर सकते हैं। आप इन्हें अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में या फिर व्हाट्सप्प स्टेटस पर भी डाल सकते हैं। साथ ही आपके मन में भी कोई अच्छी शायरी है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर अन्य श्याम भक्तों तक पहुंचा सकते हैं।
खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है, वह हर किसी की मदद करते हैं तथा सारी समस्याओं का अंत कर देते हैं इसके लिए हर कोई उनकी भक्ति में खोना चाहता है तथा जीवन में एक बार तो उनके मंदिर खाटू श्याम जाना चाहता है।
श्याम तेरी मूरत मोहिनी खींचे मन तेरी ओर मेरा मन तेरा हो गया मेरा चले ना इस पर जोर ।।जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम शायरी रहमतों के फूल बरसते है जब श्याम का दीदार होता है। बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता है। ।। जय श्री श्याम।।
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह। दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह।। ।। जय श्री श्याम।।
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ सरकार के दामन की हवा मांग रहा हूँ जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये खाटूधाम मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हूँ ।। जय श्री श्याम।।
पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता है तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता है। खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम … कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता है। ।। जय श्री श्याम।।
तुमने ही दी ये सेवा, जो करता हूं तेरा गुणगान सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम ।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे तुमको नमन मै करता रहूँ….. जब तक सांस रहे इस तन में बाबा तुमको स्मरण करता रहूं। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Status 2023
कृपा तेरी होती है पर दिखती नहीं है तकलीफ आती है मगर टिकती नहीं है तेरा साया है सदा साथ हमारे तेरी नजर पड़ती मगर दिखती नहीं ।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो। वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।। ।। जय श्री श्याम।।
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है ।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम Quotes हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं। जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।। ।। जय श्री श्याम।।
तेरे चरण पड़े जब से मेरे आँगन आँगन गुलशन हो गया फूल जैसा मैं खिल उठा धन्य यह जीवन हो गया ।।जय श्री श्याम।।
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम ।। जय श्री श्याम।।
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम, दिल के अरमान हो तुम तुम से ही तो मैं हूं, मेरे पहचान हो तुम। मैं जमीन हूं अगर तो, मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Shayari
मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले। तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें।। ।। जय श्री श्याम।।
दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है ऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा, हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को..!!
/
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं..!!
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है, चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!!
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का। ।। जय श्री श्याम।।
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा, तू नाम लेकर राहों पर चलता चल, वो हर पग पर है साथ तेरे , तू नाम उसका जपता रह हर पल..!!
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ थाम लेना हाथ सहारा दे देना हारने लगुँ जब जीवन युध्द में संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना..!!
Khatu Shyam Quotes in Hindi
पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के अनुसार मिले। है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले।। ।। जय श्री श्याम।।
बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा। हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।। ।। जय श्री श्याम।।
श्याम तेरे खेल निराले कोई समझ ना पाये जो समझ जाए तुम्हें वह तेरा हो जाए ।। जय श्री श्याम।।
क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की, मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।। ।। जय श्री श्याम।।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है सजा दे या करदे क्षमा सांवरे तू ही हमारी सरकार है. ।। जय श्री श्याम।।
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है..!! जय श्री श्याम
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।
क्ति में हम खाटू श्याम के मगन थे चरणों में जिनकी धरती और गगन थे।
बड़े बड़े संकट टल जाते है जब साथ हो श्याम हमारा, हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!! जय श्री श्याम
कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है, एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है..!!
मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले। तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें।। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Status, Shayari & Quotes in Hindi
भजन मंडली साथ हो खाटू का नाम हो डरने की कोई बात नही, जब बाबा खाटू पास हो।
बाबा के दरबार के दृशन कर लो, मिल जायेंगे श्याम, बस खाटू खाटू बज लो। |जय खाटू श्याम|
जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है। ।। जय श्री श्याम।।
मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।
चलते चलते राहों में ठोकर लगी ती याद आए आँसु निकले नैनों से होंठो पर एक फरियाद आए ।।जय श्री श्याम।।
तेरे बारें में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाए, हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाएँ।
सुबह-सुबह ले खाटू श्याम जी का नाम, सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
सुन मेरे खाटू श्याम वो एक तेरा नाम है जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा। ।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Shayari in Hindi
कान्हां तेरे बिन तेरी तस्वीरों का क्या करूँ? मैं तेरे खयालों की जंजीरों का क्या करूँ? अश्कों को छुपा सकती हूँ पलकों में लेकिन मैं तेरी यादों की जागीरों का क्या करूँ? ।। जय श्री श्याम।।
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे, चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।। ।। जय श्री श्याम।।
चूम लूं उस राह को, जो तेरे दर पे लेके जाती है, टेक लू माथा उस हर मोड़ पर, जो तेरे दर का रास्ता बताती है। ।। जय श्री श्याम।।
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरी होगी आस..!! जय श्री श्याम
क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की। मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।। ।। जय श्री श्याम।।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की, तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें। ।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं। ।। जय श्री श्याम।।
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!! जय श्री श्याम
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है, मै जो मांगू श्याम वो मुझको चुपके से दे जाता है..!!
शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर, इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और। ।। जय श्री श्याम।।
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये, लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये, उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा, श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से. जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है, प्यार उसका बेहिसाब है, दुनिया में हर सवाल का जवाब है, पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है..!!
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे खाटू श्याम मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे खाटू श्याम
तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ, ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।। ।। जय श्री श्याम।।
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं खाटू हम सांस भी एहतराम से लेते है
Khatu Shyam Status in Hindi 2024
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ। बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।। ।। जय श्री श्याम।।
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी, श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी खाटू नरेश की जय..!! जय श्री श्याम
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे बाबा खाटू श्याम की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का ।। जय श्री श्याम।।
ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का, जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का। ।। जय श्री श्याम।।
हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें, हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें, मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।। ।। जय श्री श्याम।।
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी।। ।। जय श्री श्याम।।
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा ।। जय श्री श्याम।।
भीड़ में दुनिया का सहारा तुम ही हो, कश्ती बीच भवंर में किनारा तुम ही हो। थक कर रूक जातें हैं जब जब कदम मेरे हौसला जो देता है वो इशारा तुम ही हो। ।। जय श्री श्याम।।
क्या लिखे हम दिल की हकीकत हमारी आरजू बेहोश है। खत पर है आंसुओं की बरसात और कलम हमारी खामोश है।। ।। जय श्री श्याम ।।
जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी, खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी। ।। जय श्री श्याम।।
अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे ।। जय श्री श्याम।।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को बाबा खाटू श्याम कहते हैं।
खाटू नगरी में वास तेरा वास तेरा भक्तों के दिल में तू संग रहे मेरे उस पल भी जब साथ न दे कोई मुश्किल में ।।जय श्री श्याम।।
आता हूँ खाटू श्याम तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को; 1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का, मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।। ।। जय श्री श्याम।।
हम खाटू के दिवाने है, तान के सीना चलते है । ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
FAQs
खाटू श्याम कौन से महीने में जाना चाहिए?
खाटू श्याम अक्टूबर से मार्च के महीने में जाना चाहिए।
खाटू श्याम का मंदिर कहा स्थित है?
खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है।