मुहावरे बहुत ही रौचक विषय है और यह परीक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योकि हिंदी विषय में मुहावरे अक्सर पूछे जाते हैं और यह आपको हिंदी विषय में अच्छे अंक तक दिला सकते हैं, यह सरल भी है और आसानी से समझ भी आ जाते हैं. इसीलिए शिक्षक भी इसे आसानी से विद्यार्थियों को समझाने में सफल रहते हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि कीचड़ उछालना मुहावरे का अर्थ क्या होता हैं?
कीचड़ उछालना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्यों में प्रयोग
कीचड़ उछालना मुहावरे का मतलब होता है कि किसी भी व्यक्ति की निंदा करना और कीचड़ उछाल देना का अर्थ है की इज्जत खराब करना या फिर गलत काम करने के बाद अपमान होना। अगर कोई किसी के बारे में बुरा भला कहता हैं तो इसे कहते हैं कि उसकी इज्जत पर कीचड़ उछालना।
जिस प्रकार अगर हमारे कपड़ो पर कीचड़ लग जाता है तो वह पहने नही जाते हैं और उन्हें पहन कर आप कही जा नही सकते हैं और अगर आप ऐसे कपड़े पहन कर कही जाते हैं तो आपको अपमानित होना पड़ सकता है, इसी आधार पर यह मुहावरा निर्मित हुआ है।
वाक्यों में प्रयोग
- तुम हमेशा ऋतिक पर कीचड़ क्यों उछालते रहते हो वो तो एक अच्छा लड़का हैं।
- विनीत की बेटी ने भाग कर शादी तो आकर ली पर ऐसा करने से उसने परिवार पर कीचड़ उछाल दिया।
- कभी भी बिना जानकारी के किसी पर भी कीचड़ नही उछालना चाहिए।
- अगर तुम इसी तरह गल काम करते रहे तो लोग तुम्हारे ऊपर कीचड़ उछलना बंद नही करेंगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –