व्रत के समय अधिकतर लोगो के दिमाग में यह प्रश्न जरुर आता है कि क्या व्रत में पनीर खा सकते हैं या नही अगर आप भी जानना चाहते हैं कि व्रत में पनीर खा सकते हैं कि नही तो इस लेख में आगे आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
व्रत करने से पाप का नाश होता है तथा यह एक धार्मिक कार्य है जिससे भगवान भी प्रसन्न होते हैं। हर धर्म में व्रत के बारें में काफी कुछ कहा गया है, व्रत यानिकी उपवास, व्रत में या तो अन्न का एक भी खाने की मनाही होती है या बहुत सी ऐसी चीजे है जो खाई जा सकती है। व्रत रखने के कई कारण हो सकते हैं जैसे जीवन में चल रही समस्याओं के निवारण के लिए अधिकांश व्रत रखे जाते हैं तथा अच्छे जीवन साथी के लिए या उसकी लम्बी उम्र के लिए भी रखे जाते हैं। भारत में सबसे ज्यादा लोग नवरात्रि के समय व्रत रखते हैं क्योकि यह समय व्रत रखने के लिए बहुत ही उचित माना गया है, इस समय व्रत रखने से माता दुर्गा प्रसन्न होती है आपकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है।
क्या व्रत में पनीर खा सकते हैं?
पंडित अजय देशमुख के अनुसार व्रत में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स खा सकते हैं इसीलिए आप पनीर का सेवन भी कर सकते हैं तथा पनीर से बनी पनीर मखनी, पनीर टमाटर की सब्जी को भी खा सकते हैं आप कद्दू की पूरी से इन सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।
FAQs
उपवास में कद्दू का सेवन किया जा सकता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –