लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका पर प्रकाश डालिए यह प्रश्न सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और साथ ही सामान्य ज्ञान की दृष्टि से भी काफी महत्व रखता है। तो आइये जानते हैं कि इस प्रश्न का उत्तर क्या है?
लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका पर प्रकाश डालिए?
लोकतान्त्रिक देश में चुनाव और विपक्ष दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं, जिस राजनेतिक दल को ज्यादा मत प्राप्त होते हैं वो सरकार बनाती है तथा बहुमत प्राप्त न करने वाली पार्टी विपक्ष कहलाती है। लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका यह होती है वह सत्ता में मोजूद दल से दायित्वों का निर्वहन करवाए यानिकी सरकार के कार्यो में अगर कुछ गड़बड़ी हो तो उसे जनता और न्यायालय को बताना, सरकार के उन फैसलों का विरोध करना जो विपक्ष को लगते हैं कि देश और जनता के लिए सही नही है, सरकार को उनके कर्तव्यो को याद दिलाता तथा जनता और सरकार के बीच एक पुल का काम करना ताकि मोजुदा सरकार के निर्णयों के बारें में जनता अवगत रहें, सरकार की कमियों को साझा करना और उन्हें सुधारना, सरकार से प्रश्न कर दबाव बनाना, कामकाज पर निगरानी आदि काम विपक्ष के होते हैं, बिना विपक्ष के सरकार अपनी मनमर्जी चला कर स्वयं लाभ उठा सकती है जिससे भ्रष्टाचार बढेगा और देश को इसका भारी नुकसान हो सकता है। ।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –