माँ बेटी स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प

माँ बेटी स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

माँ और बेटी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है इन दोनों के बीच का यह रिश्ता कभी कभी दो बहनों की तरह होता है और कभी कभी सहेलियों की तरह हो जाता है। बेटी अपनी माँ की लाडली होती हैं और उसकी देखभाल में कोई कसर नही छोडती है और अपनी बेटी का हमेशा अच्छा ही सोचती है इनकी आपस में भावनाए इस तरह जुड़ जाती है कि शादी बाद बेटी को सबसे ज्यादा अपनी माँ की ही याद आती है। माँ अपने बच्चो के लिए दिन रत एक कर देती है ताकि वो जीवन में सफल बन सके। आज के इस लेख में आपको माँ बेटी स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प, माँ और बेटी शायरी, Maa Beti Quotes In Hindi तथा Maa Beti Status in Hindi मिल जाएँगे।

माँ बेटी स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प

माँ के लिए उसकी बेटी किसी खजाने से कम नहीं होती।

हर माँ के लिए अपनी बेटी सबसे कीमती होती हैं
क्योंकि माँ के लिए बेटी ही उसकी संपत्ति होती है !

Maa Beti Quotes In Hindi (1)

मां-बेटी के रिश्ते का एहसास है बहुत खास,
क्योंकि इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास।

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं

मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू,
मेरी माँ जो कहती हैं कि,
बेटी तू हज़ारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक हैं।

धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं।

बेटी परिवार की बढाती है
शानतभी तो दो #बेटी को खुला
आस मां उसके होने से ही तो जीवन चलता है
उसके हंसने से हर काम फलता है।

एक बेटी वह होती है जो आपके दिल को प्यार से और आपके दिन खुशी से भरती है।

बेटी वो है जो उसी क्षण आपकी ज़िन्दगी बदल देती है जब वो आपकी ज़िन्दगी में आती है।

बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,
उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका असली हथियार है,
बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है।

माँ ये जीवन तेरी ही खुदाई है,
कहने को तो मै हूँ पर मेरी हर सांस ये तेरी ही दवाई है,
कहने को तो मैं तेरी बेटी हूँ,
सच तो ये है माँ मैं तेरी ही परछाई हूं।

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी

Maa Beti Status in Hindi

दिल से दिल तक जुड़ा है मां-बेटी का रिश्ता,
एक दूसरे के दर्द को बिना बोले समझ जाती हैं मां-बेटियां।

न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अंजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर- घर नहीं खाली मकान सा लगता है।

बेटी वो एक छोटी सी लड़की होती है, जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है।

Happiness is माँ और बेटी का साथ में समय बिताना।

अगर बेटियां है पिता का गुरूर,
तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर।

बेटी भार नही जीवन का आधार हैं,
शिक्षा और स्वास्थ्य उसका भी अधिकार है,
बलिदानों की मूरत हैं माँ तो,
बलिदानों की सूरत बेटी है।

बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक उसने दर्द ही सहा है,
वह देवी की मूरत है उससे ही है ये संसार।

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!
जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!‪

किसी ने कहा अपनी बेटी पर लगाम रखिए
मेरे पापा ने भी उनसे प्यार से बोला
की भाई साहब लगाम तो घोड़ो पर लगे जाती है
शेरनियो पर नहीं

Maa Beti Status in Hindi

सारी किताबें बेटी में वो समझ दे पाती,
जो एक मां अपनी बेटी को है देती।

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!

इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है,
केवल माँ बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है !

माँ हर किसी की जगह ले सकती है,
पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता !

मां बनती है हर कदम पर उसकी ताकत,
हर मुश्किल घड़ी में देती है उसे साहस।

माँ और बेटी के बीच मौजूद बिना शर्त के इस
प्यार को कोई भी शब्दों में ज़ाहिर नहीं कर सकता।

Maa Beti Status

ये जरुरी नहीं रौशनी के लिए घर में #चिराग ही हो, बेटियां भी ऐ ज़माने वालों घर को रोशन करती हैं.

जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आंखे,
क्यूंकि साहब बेटियां होती ही है खुदा की नियामते।

एक मीठी सी मुस्कान हैं,
बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment