महाशिवरात्रि हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है, इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तो की भीड़ लगी रहती है तथा वह मनोकामना की पूर्ति के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन भांग का प्रसाद भी बाटा जाता है तथा हर शिव भक्त बड़ा आनंदित दिखाई पड़ता है। अगर आप इस महाशिवरात्रि के पर्व पर महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी , संदेश या quotes की तलाश में है तो इस लेख में आपको बहुत से Mahashivratri hindi wishes, Shivratri Status in Hindi, Shivratri Messages, Happy Shivratri Quotes 2024 मिल जाएँगे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले, शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोडा महका हुआ
और थोडा बहका हुआ हूँ।
Happy Mahashivratri
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों
कर से कर को जोड़करशिव को करूँ प्रणाम,हर पल शिव का ध्यान धरसफ़ल हुए सब काम।|| हैप्पी महाशिवरात्रि ||
काल का भी उस पर क्या आघात होजिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।|| महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ||
हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन।महाशिवरात्रि की बधाई !!
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
Shivratri Status in Hindi
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
Happy Shiv Ratri
मिलती है तेरी भक्ती महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूँगा तुझे मैं श्मशान मे जलने के बाद।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
महाशिवरात्रि की करो तेयारी आ
रहे है डमरू धारी। जय श्री महाकाल,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं,
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं।
हैप्पी महाशिवरात्रि
Shivratri Wishes in Hindi
भोले तू ही जाने तेरी माया, हर दिल में तू ही समाया। जो करे दिल से अरदास सदा रहे उसके सर पर तेरा हाथ। बम बम भोले !!
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है, लेकिन हम तो महादेव के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है।
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके
जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे।
Happy MahaShivratri 2024
बाबा की तारीफ करें कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नही,सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेनामेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।|| महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||
जय हो भोले, जय हो भंडारी,शिव की लीला है सबसे न्यारी,तेरी मोहिनी मूरत बाबा,लगती है सबको प्यारी।|| हैप्पी महाशिवरात्रि ||
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
Happy Maha Shivratri
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार। उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
Happy Maha Shivratri
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.
ॐ नमः शिवाय
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
|| शुभ महाशिवरात्रि ||
काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Happy Shivratri Quotes
अमृत पीने वाले को देव कहते हैं मगर विष पीने वाले को केवल महादेव कहते हैं !! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
ये केसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी
आई है,फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर
महादेव की महाशिवरात्रि आयी है.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
उसने ही जगत बनाया हैं,कण-कण में वहीं समाया हैं,दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,सर पे जब भगवान् शिव का साया होगा।|| महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूँ। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भोलेशंकर को मानना है तो शिवालय आना होगा, भोले का भक्त बनना है तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा।
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Happy Shivratri
जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें.
Happy Shivratri
कई आए और चले गए छोड़ कर,भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ हर मोड़ पर।|| हैप्पी महाशिवरात्रि ||
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल.. .
ना जाने क्या नशा है इस महाशिवरात्रि के
दिन में जब भी आती है में तेरी भगति में
और नशेड़ी बन जाता हूँ। महाशिवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं।
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
Om nama shivay.
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
हर हर महादेव
भगवन शंकर हर किसी की इच्छा पूरी करते है, जो जप ले एक बार उनका नाम काम पूरा करते है। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय –
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ….
एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगीके
हर कदम पर सफ़लता मिले
निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
आओ भगवान शिव का नमन करें । उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे शिवरात्रि की हार्दिक बधाई! बोलो हर हर महादेव !!
कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय
महा शिवरात्रि की रात आने वाली है,
महादेव के प्यार की जमकर बारिश
होने वाली है। महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं।
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम Shiv Bhole का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy & Shubh Maha Shivratri..!
Mahashivratri hindi wishes
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा। हैप्पी महाशिवरात्रि !!
तूने असुरों को भी दिया है, पापियों को भी तारा है। हे महादेव मेरी भी सुन लेना, मेरा तो केवल तू ही सहारा है। हर हर महादेव।
खुसबु सीधे कैलाश से आ रही है,
तैयारी करो शिव भगतों महाशिवरात्रि
आ रहीं है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुझे शौक नहीं किसी के आगे हाथ फैलाने का,
मेरे महादेव ने जितना दिया है उतना काफी है।
और जो ना दिया है,
वो मिलना अभी बाकी है।
शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें
घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ। शिवरात्रि की बधाई!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –