आपने मतदान शब्द कई बार सुना होगा पर क्या आप इसका अर्थ जानते हैं? यदि नहीं तो इस लेख में आपको मतदान का क्या अर्थ है? इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
मतदान का क्या अर्थ है?
मतदान अपने विचार को प्रकट करने की एक प्रक्रिया है। किसी भी प्रतिनिधि का चयन करने, किसी भी विकल्प को चुनने में मतदान का उपयोग होता है। मत का अर्थ होता है अपने विचार और दान का अर्थ होता है देना या प्रकट करना।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!मतदान का उपयोग प्रजान्त्रिक सरकार बनाने में किया जाता है तथा इसके अलावा किसी भी प्रकार के निर्णय के लिए ज्यादा लोगों की सहमती को जानने के लिए भी मतदान किया जाता है।
मतदान के कारण ही समाज में एक सामंजस्य कायम किया जा सकता है और मत के आधार पर अपने प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार मिलता है। किसी भी पद के लिए उपयुक्त और पसंदीदा नेता के चुनाव के लिए मतदान किये जाते हैं ताकि कोई भी अपनी शक्ति के आधार पर पद ना ले सके।
कई बार अलग अलग विचारधारा के कारण फैसले लेने में भी समस्या का सामना आ सकता है इसके लिए निर्धारित सदस्यों के मत के द्वारा फैसला लिया जा सकता है इसे मतदान कहा जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –