बहुत बार हम इतने बीमार हो जाते हैं या किसी दुर्घटना में घायल हो जाते हैं की हम स्कूल जाने में बिलकुल भी समर्थ नही होते हैं और हमे अवकाश की जरूरत होती है तथा अवकाश की सुचना स्कूल वालो को देने के लिए एप्लीकेशन लिख कर देना होती है। अगर आप विद्यार्थी है और आपको मेडिकल अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (Medical Leave Application In Hindi) लिखना है तो आपको इस आर्टिकल में नीचे वह फॉर्मेट मिल जाएगा जिससे की आपको मेडिकल अवकाश प्रार्थना पत्र लिखने में मदद मिलेगी।
मेडिकल अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (Medical Leave Application In Hindi)
सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय,
शांता बाई हाई स्कूल
भोपाल, मध्यप्रदेश
विषय – मेडिकल अवकाश के लिए अवकाश पत्र।
सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय का कक्षा 12वी का छात्र हूँ, पिछले दो दिनों से मेरी तबियत ख़राब चल रही है आज मेने चिकित्सक का परामर्श लिया तो उन्होंने मुझे 3 दिन के लिए घर पर ही आराम करने को कहा है, मेने इस प्रार्थना पत्र के साथ डॉक्टर की प्राची भी सलग्न की है।
अतः मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें। में दिनांक 12/03/2022 से 14/03/2022 तक अनुपस्थित रहूँगा।
धन्यवाद
विद्यार्थी का नाम – अभिनंदन पालीवाल
कक्षा – 12वी
दिनांक – 12/03/2022
मोबाइल नंबर – 9876543210
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –