कई बार ऐसी स्थित आ जाती है कि स्टूडेंट को अपनी क्लास का सेक्शन बदलने की जरूरत पड़ जाती है इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे – कक्षा में मित्रो का अभाव, शत्रुओ की अधिकता आदि। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या है और आप अपना सेक्शन बदलना चाहते हैं तो आपको अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होगा, अगर आप सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं और आपको इसका फोर्मेट नही पता है तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है बस आपको इस फोर्मेट में दी गयी गयी जानकारी की जगह अपनी जानकारी लिखना है और सेक्शन बदलने का कारण लिख कर हस्ताक्षर कर अपने प्रधानाचार्य को या प्रार्थना पत्र देदेना।
सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
प्रति,
श्री मान प्रधानाचार्य
विद्यापीठ निकेतन,
अहमदाबाद, गुजरात
विषय – सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
विनम्र निवेदन है कि में आपके स्कूल की कक्षा 10वी “A” का छात्र हूँ, मेरे इस सेक्शन में मेरा कोई भी मित्र नही है जिस कारण जब में अवकाश पर होता हु तब मुझे गृहकार्य के बारे में कोई जानकरी नही मिलती है तथा मुझे अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा सेक्शन बदल कर B करने का कष्ट करें में आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम – प्रीत सिंह
कक्षा – 10वी “A”
हस्ताक्षर –
दिनांक – 12/11/2021
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –