मोबाइल का उपयोग आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है, यह ऐसा उपकरण है जो बहुत ही उपयोगी है। यह हमारा समय बचाने का काम करता है, हमे जानकारी प्राप्त करने तथा साझा करने में मदद करता है, मोबाइल के द्वारा अपने परिजनों और दोस्तों से किसी भी समय बात कर सकते हैं, फोटो और विडिओ शेयर कर सकते है, विडियो कर सकते हैं, संगीत, मूवी देख सुन सकते हैं कालिंग कर सकते है यहा तक की पैसे भी कमा सकते हैं। अगर मोबाइल के फायदे है तो नुक्सान भी है मोबाइल आपको मानसिक रूप से असक्षम करता है व्यवहार को चिडचिडा करता है। ज्यादा मोबाइल का उपयोग करने से आँख और कान पर प्रभाव पड़ता है। हम इस मोबाइल के आदि होते जा रहें हैं और इसकी लत हर उम्र के लोगो में देखी गयी है। मोबाइल के कारण डिजिटल फ्रौड भी बड़ रहे है। आगे हम जानेंगे कि मोबाइल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
मोबाइल को संस्कृत में क्या कहते हैं?
मोबाइल को संस्कृत में दूरभाषं कहते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- घोड़े को संस्कृत में क्या कहते हैं?
- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- लौकी को इंग्लिश में क्या कहते हैं
- भूगोल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?