स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरुरी है स्वच्छ वातावरण अगर आपके घर में और मोहल्ले में साफ सफाई नही रहती है तो आपको कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। सफाई के बिना स्वास्थ्य नहीं रहा जा सकता है और गंदगी कई खतरनाक बिमारियों का कारण बनती है इसीलिए हमेशा साफ वातावरण में रहना चाहिए। अगर आपके मोहल्ले में साफ सफाई नही रहती है तो आप को आज ही नगर निगम में जा कर मोहल्ले की सफाई के हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहिए ताकि उनका ध्यान आपके मोहल्ले की सफाई की तरफ आ सकें और वह इसके लिए आवश्यक कदम उठा सकें जैसी कि गंदगी को हटा सकें, प्रतिदिन सफाई के लिए कर्मचारी निर्धरोत कर सकें आदि। इस आर्टिकल में मोहल्ले की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट दिया गया है।
मोहल्ले की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र – Mohalle ki safai application in hindi
सेवा में,
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष
नगर निगम
वार्ड क्रमांक – 23 (शांतिपुरा)
उज्जैन मध्यप्रदेश
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय पांडे है। मैं नगर निगम वार्ड नं 23 का रहने वाला हु तथा हमारे पार्षद का नाम सुनील चौधरी है । आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरे मोहल्ले की गली में कूडो का ढेर लगा हुआ है। इसके कारण यहाँ बीमारियों का खतरा बना रहता है।
अतः आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मेरे मोहल्ले की सफाई कराने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- 12/12/2022
जागरूक नगरवासी
नाम:- अजय पांडे
मोबाइल नंबर :- 9876543210
हस्ताक्षर :-
……………………………………………xxx…………………………………………….
आवेदन
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष
नगर निगम
पता – वार्ड क्रमांक 22, शक्ति नगर (इंदौर)
उज्जैन मध्यप्रदेश
विषय:- मोहल्ले की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय मिश्रा है। मैं 22 नम्बर वार्ड का निवासी हूँतथा हमारे पार्षद का नाम विक्रांत जायसवाल है। में आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे वार्ड में बहुत गंदगी रहती है। इसके कारण यहाँ बीमारियों का खतरा है।
अतः में आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मेरे मोहल्ले की सफाई करवाएं वरना बिमारिया हमें परेशान कर सकती है, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
नगरवासी
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :- दिनांक
सफाई क्यों जरुरी है
- यदि घर में या घर के आप पास सफाई का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो कई तरह की बीमारियाँ जन्म ले सकती है क्योकि गंदगी में कई तरह जीव जन्म लेलेते हैं जो स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और बीमारियों को उत्पन्न करते हैं।
- सफाई न होने के कारण बदबूदार माहौल बना रहता है जिसका बुरा असर हमारे व्यवहार पर भी पड़ता है।
- यदि सफाई नहीं की जाएँ तो मच्छरों की तादाद बड़ जाती है और मच्छर हमें प्रेषण कर सकते हैं तथा मच्छरों से जानलेवा बिमारिय भी होती हैं।
- वातावरण को साफ़ रखने से जीवन में भी मधुरता आती है तथा अच्छा अनुभव होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –