नरेंद्र मोदी देश के वर्तमान प्रधानमंत्री है जो गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। यह देश के 14वें प्रधानमंत्री है जिनका जन्म वड़नगर, गुजरात में 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। इनकी शादी काफी कम उम्र में ही हो गयी थी इनकी पत्नी का नाम जसोदाबेन मोदी है। नरेंद्र मोदी की शादी 17 साल की उम्र में ही हो गयी थी तब जसोदाबेन मोदी 15 साल की थी। पर शादी के 3 साल के बाद ही मोदी घर गृहस्थी छोड़ कर सन्यासी बनने के लिए हिमालय पर चले गये थे तभी से इनकी पत्नी इनसे अलग रहती है पर वह आज भी मोदी को अपना पति कहती है, मोदी जी ने कई सालो तक फॉर्म में अपनी पत्नी का नाम नही लिखा था वो इस column को रिक्त छोड़ देते थे पर अब वह भी इस column में जसोदाबेन मोदी का नाम लिखते हैं। क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं अगर नही तो इस लेख को आगे तक जरुर पढ़े।
नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?
नरेंद्र मोदी के कोई बच्चे नही है उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया है। बचपन से देश भक्ति की भावना रखने वाले व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी RSS के कार्यकर्ता भी है जिन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गये आपातकाल में भी काफी बार जेल यात्रा की है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –