क्रिकेट विश्व प्रसिद्ध खेल है जो कई देशो में खेला जाता है, इस खेल के शोकिन आपको देश के हर कोने में मिल जाएँगे। हर उम्र के लोग इसे पसंद करते है और कई बच्चो का यह इतना पसंदीदा खेल है कि हर इसे प्रतिदिन खेलना पसंद करते है तथा घंटो तक इसे खेलते रखते है। यह खेल अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है और इसके लिए स्टेडियम भी बने हुए है जहाँ खिलाड़ी क्रिकेट खेलते है तथा हजारों कि संख्या में दर्शक उन्हें देखते है तथा उनका होसला बढाते है। क्रिकेट में कई तरह के नियम होते है तथा क्रिकेट प्रेमी इन सभी नियमो के बारें में अच्छे से जानता है इसीलिए उसे इस खेल में और भी अधिक आनंद आता है। क्रिकेट का खेल इतना प्रसिद्ध है की उसके खिलाड़ी आज करोड़ो में कमाई कर रहें है और लोग उन्हें हीरो कि तरह सम्मान देते है। भारत में जब भी किसी स्टेडियम में मैच होता है तब दर्शको कि भीड़ उमड़ पड़ती है जिस कारण भारत में बड़े बड़े स्टेडियम बनाए गये है, क्या आप जानते है की भारत में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम मौजूद है तो आइये जानते इस स्टेडियम के बारें में।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम : सारांश
स्टेडियम का नाम | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
स्टेडियम का पता | मोटेरा , अहमदाबाद ,भारत |
स्टेडियम कि क्षमता | 134,000 |
कब बना | 24 फरवरी 2020 |
बनाने में कुल खर्च | 800 करोड़ |
भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के गुजरात में स्थित है जिसका नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम है। इस स्टेडियम में एक बार में 1,34,000 दर्शक बैठ सकते है, इस स्टेडियम का मालिक गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन है। इस स्टेडियम का पुराना नाम सरदार पटेल स्टेडियम था जिसकी क्षमता मात्र 54,000 ही थी, बाद में इसका नाम बदल कर नरेंन्द्र मोदी कर दिया था तथा पुराने सरदार पटेल स्टेडियम को तोड़ कर यह नया स्टेडियम बनाया गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम का क्षेत्रफल लगभग 63,000 वर्ग मीटर (या 63 हेक्टेयर) है।
स्टेडियम का निर्माण कर्ता
इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2016 में प्रारम्भ किया गया था तथा इसके निर्माण का कार्य एलएंडटी ने सम्भाला था। इस स्टेडियम को दो साल में पूर्ण करना था परन्तु यह 2020 में निर्मित हो सका तथा इसके निर्माण में कुल खर्च 800 करोड़ तक आया था।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट की शुरुआत कब और कहां हुई?
इतिहास
यदि देखा जाएँ तो इस स्टेडियम का इतिहास काफी पुराना है, इस स्थान पर सबसे पहले बने स्टेडियम का नाम गुजरात स्टेडियम था जो 1982 से 2006 तक रहा था, जिसके बात सरदार पटेल के सम्मान में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस गुजरात स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम रखा गया। इस स्टेडियम में सबसे पहला टेस्ट 12-16 नवंबर 1983 को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था। इस स्टेडियम का नाम 24 फरवरी 2021 को बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था, जहाँ वर्तमान में कई मैच हो चुके है और आने वाले वर्ल्ड कप के भी कई मैच इसी स्टेडियम में होंगे तथा वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी स्टेडियम में होने जा रहा है तथा यहाँ 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली गयी थी। इसके बनने के बाद इस मैदान में “नमस्ते ट्रम्प” जैसा बड़ा कार्यक्रम भी हो चुका है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत आये थे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने इतिहास में कई महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच और इवेंट्स का आयोजन किया है, जिसमें विश्व कप के मैच भी शामिल हैं। यहाँ तक कि 2021 में आयोजित हुए इंग्लैंड और भारत के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच को भी इसी स्टेडियम में खेला गया था। इसके अलावा, यह स्टेडियम क्रिकेट के अलावा विभिन्न खेलों, जैसे कि फुटबॉल, हॉकी, और अन्य खेलों के लिए भी उपयोग किया जाता है।
जानिए : क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
FAQs
इस स्टेडियम का नामकरण 2020 में हुआ था, जब यह स्टेडियम पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता लगभग 1,34,000 सीटें है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आहमदाबाद के मध्यांतरण परिवहन और सड़क परिवहन के लिए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –