आपने पनीर का नाम तो सुना ही होगा, पनीर दूध से बनने वाला एक खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग कई तरह से किया जाता है और भारत में पनीर की सब्जी काफी फेमस है। पर क्या आप जानते है कि एक फूल है जिसका नाम भी पनीर है इसे पनीर के फूल नाम से पुँकारा जाता है। इस फूल के बारें में बहुत कम लोग ही जानते हैं अगर आप भी इस तरह के किसी फूल के बारें में नही जानते हैं तो आपको आज का यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए इसमें आपको पनीर के फूल का पौधा कैसा होता है? पनीर के फूल के फायदे आदि के बारें में बताया गया है।
पनीर के फूल का पौधा कैसा होता है?
अगर आप नही जानते है कि पनीर के फूल पौधा कैसा होता है तो यहाँ नीचे इस पौधे की तस्वीर दी गयी है, यह आम पौधो की तरह ही होता है पर इस पर उगने वाले फूल दिखने में थोड़े अलग होते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पनीर के फूल
पनीर के फूल के फायदे
- डायबिटीज में लाभकारी
- मोटापा कम करे
- त्वचा के लिए फायदेमंद
- अनिद्रा की समस्या दूर करे
- सर्दी-जुकाम में लाभकारी
पनीर के फूल के नुकसान
- उल्टी की समस्या
- गैस, एसिडिटी की समस्या
- डायरिया, दस्त की समस्या
- एक्सपर्ट की राय के बिना ना लें।
FAQs
पनीर के फूल औषधीय फूज है जो भारत, पाकिस्तान और अफ़गनिस्तान में पाए जाते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –