आज का हमारा यह लेख पीयूष ग्रंथि पर आधारित है इसमें आप जानेंगे कि पीयूष ग्रंथि कहां पाई जाती है?
पीयूष ग्रंथि कहां पाई जाती है?
पीयूष ग्रंथि को पीयूषिका भी कहा जाता है, यह मात्र के दाने समान होती है जो दिमाग के निचले हिस्से में पाई जाती है। इसका आकार मटर के दाने के समान होता है तथा वजन मात्र 0.6 ग्राम होता है। यह दिमाग के हाइपोथैलेमस से निकली होती है। यह ग्रंथि हार्मोन का नियन्त्रण करती है, साथ ही शारीरिक प्रक्रियां जैसे वृद्धि, रक्तचाप, स्तन दूध का उत्पादन, भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन पीयूषिका हार्मोन द्वारा सम्भव है। अग्रस्थ पीयूषिका महत्वपूर्ण अंत:स्रावी हार्मोन जैसे कि ACTH, TSH, PRL, GTH, इंडोर्फिन, FSH और LH आते हैं जिन्हें भी अलग अलग कार्य होते हैं। मस्तिष्क के तल पर स्थित पीयूषिका दो ललाट खण्डोंसे मिलकर बनी हुई होती है अग्रस्थ पीयूषिका (adenohypophysis) और पश्च पीयूषिका (neurohypophysis)
पीयूष ग्रन्थि को मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है क्योकि क्योंकि यह ग्रंथि अन्य सभी अन्त: स्रावी ग्रंथियों के हॉर्मोन स्रावण. को प्रेरित एवं नियंत्रित करने का काम करती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –