हमारा शरीर कई चीजों से बना है जैसे अंग, मांसपेशियां, हड्डियाँ, कोशिकाएं आदि। और हमारे शरीर में कई तरह एक अंग भी पाए जाते हैं जो अपने अनुसार कार्य करते हैं, उन्ही अंगो में से एक अंग फेफड़े भी हैं यह भी हमारे शरीर के मुख्य अंगो मे आते हैं तथा हमें जीवित रहने में सहायक होते हैं। आगे आप जानेंगे कि फेफड़े में कितनी हड्डी होती है?
फेफड़े में कितनी हड्डी होती है?
फेफड़े में 24 हड्डी होती है, जिसमे 12 बाई तरफ तथा 12 दाई तरह होती हैं। इन्हें पसली कहा जाता है। पसली का काम हृदय, फेफड़े, श्वासनली, ग्रासनली, थाइमस ग्रंथि को सुरक्षित रखना होता है। सांस लेते समय फेफड़े इन पसलियों के अंदर रहते हैं, फेफड़ो का मुख्य कार्य रक्त में जरुरी वायु जैसे ऑक्सीजन पहचाना तथा उसका शुद्धिकरण करना होता है। फेफड़े कई कारणों से प्रभावित हो सकते हैं और उनकी कर क्षमता में कमी आ सकती है जसी वायु प्रदुषण से, धुम्रपान से, शराब आदि की लत से, विषाणु के कारण आदि। अगर किसी व्यक्ति के फेफड़ो में किसी प्रकार की समस्या होती है तो कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं जसी सांस का फूलना, बलगम का बनना, सीने में दर्द, सांस लेने में समस्या आदि।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –