मेंढक पानी तथा जमीन दोनों जगह रहता है इसीलिए इसे उभयचर वर्ग का जन्तु कहा जाता है, यह ठंड के समय में जमीन के अंदर कई दिनों तक रह सकता है। यह छलांग लगा कर चलने वाला जीव है जिसकी चार टांग होती है जिसमे आगे की टाँगे पीछे की टांगो की तुलना में छोटी होती है जिस कारण यह छलांग लगाने में सक्षम होता है। इसका आकार ९.८ मिलीमीटर से लेकर ३० सेण्टीमीटर तक होता सकता है। नर मेंढक मादा मेढंक से छोटे होते हैं इनकी कई प्रजातियाँ मोजूद है। एक मेंढक की ओसतन उम्र 12 साल होती है, आप को जानकर हेरानी होगी की मेंढक मुह के द्वारा पानी नही पिते है यह अपनी त्वचा के माध्यम से पानी सोखते हैं। आगे इस लेख में हम जानेंगे कि मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है?
मेंढक का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Rana Tigrina मेंढक का वैज्ञानिक नाम है। यह दिन में बाहर नही निकलते हैं आम तोर पर यह धुप से बचने के लिए किसी छाया में या पानी के अंदर रहते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –