हर घड़ी पर आपने Quartz लिखा हुआ देखा होगा, पर क्या आप जानते हैं कि इस Quartz का अर्थ क्या होता है? बहुत से लोग इसे एक कंपनी का नाम समझते हैं पर यह किसी कंपनी का नाम नहीं है। तो फिर आखिर यह है क्या? आइये जानते हैं कि क्वार्ट्ज क्या है? यह हर घड़ी पर क्यों लिखा होता है?
क्वार्ट्ज क्या है?
Quartz एक टाइमिंग टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा घड़ी काम करती है तथा हमें सही समय दिखाती है। क्वार्ट्ज (Quartz) एक खनिज है, यह एक तरह का क्रिस्टल है जो बिजली प्रवाहित होने पर एक सेकंड में 32,768 बार कंपन करता है क्योकि इसकी आवर्ती 32,768 हर्ट्ज होती है। जिस कारण सेकंड की सुई मूव करती है और सेकंड के बाद मिनट और घंटे की सूई मूव करती है इसके फलस्वरूप हमें सही समय का पता लगता है। यह टेक्निक काफी किफायती है इस वजह से हर कंपनी इसका उपयोग करती है और अपनी घड़ी पर Quartz अंकित करती है ताकि लोगों को पता चल सकें की इस घड़ी में कौनसी टेक्निक का प्रयोग किया गया है।
FAQs
क्वार्ट्ज एक क्रिस्टलीय यौगिक है, इसमें SiO2 (सिलिकॉन डाइऑक्साइड) होता है।
Quartz एक टाइमिंग टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा घड़ी काम करती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –