इस लेख में आप जानेंगे कि टैगलाइन का प्रयोग कहां किया जाता है?
टैगलाइन का प्रयोग कहां किया जाता है?
टैगलाइन किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के विज्ञापन में इस्तेमाल की जाती है जिससे की लोगो को प्रोडक्ट के बारे में याद रहे। यह छोटी सी लाइन आपके दिमाग में इस तरह बेठ जाती है कि आप उस प्रोडक्ट के नाम को आसानी से भूलते नही है जिस कारण उसकी मार्केटिंग भी हो जाती है तथा उनका व्यापार भी अच्छे से चलता है पर हर बार टैगलाइन काम नही करती है लोगो को प्रोडक्ट में क्वालिटी मिलनी चाहिए टैगलाइन तो केवल प्रोडक्ट या सर्विस ब्रांड के नाम को याद रखने में मदद करता है।
जिस प्रकार ठंडा मतलब कोका कोला एक प्रसिद्ध टैगलाइन है जिसके द्वारा आसानी से कंपनी की ठंडी कोल्डड्रिंक का प्रचार हो जाता है इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा का टैगलाइन है- भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक, बैंक ऑफ महाराष्टट्र का टैगलाइन है- एक परिवार, एक बैंकं। टैगलाइन के द्वारा कम्पनी या ब्रांड की उपयोगिता को समझाया जाता है, लोगो को प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित करने के लिए भी किया जाता है। टैगलाइन बनाने के लिए बहुत विचार करना होता है तथा समय देना होता है उसी के बाद एक अच्छे सी टैगलाइन का निर्माण हो पाता है जिसे टीवी आदि के माध्यम से लोगो के बीच लाया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Vivo Ka Brand Ambassador Kaun Hai?
- ऑनलाइन शॉपिंग: Returning To Seller Meaning In Hindi क्या है?
- नोकिया किस देश की कंपनी है?