नोकिया किस देश की कंपनी है?

नोकिया किस देश की कंपनी है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

नोकिया कम्पनी अपने कीपैड मोबाइल बनाने के लिए मशहूर है। नोकिया के स्मार्टफोन जब नए मार्किट में आए थे तब बहुत प्रचलित थे। उस समय नोकिया इंडिया में एक बड़ी और लोकप्रिय कम्पनी थी। हालांकि यह कम्पनी भारत में अभी भी लोकप्रिय है और बढ़ी भी है परन्तु इस कम्पनी के फोन अब भारत में नहीं चल पा रहे क्योंकि इससे अच्छे स्मार्टफोन्स अब मार्किट में आ चुके हैं। यह कम्पनी मोबाइल बनाने के साथ जीपीएस प्रोडक्ट्स, वीआर कैमरा, वाई-फाई रूटर्स, स्मार्ट टीवी आदि उपकरण भी बनाती है। आइये जानते हैं की नोकिया किस देश की कंपनी है?

नोकिया किस देश की कंपनी है?

नोकिया फिनलैंड देश की कंपनी हैं एवं इसका मुख्यालय फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पड़ोसी शहर कैलानिएमी एस्प्रो में स्थित है। इस कम्पनी के फाउंडर फ्रेडरिक इदेस्ताम थे उन्होंने 12 मई 1865 को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नोकिया कंपनी की स्थापना की थी। इस कम्पनी के मोबाइल कुछ सालों पूर्व पूरे प्रसिद्ध थे। इस कम्पनी द्वारा बनाये गए कीपैड फोन पूरे विश्व में सबसे मजबूत माने जाते थे। यह कम्पनी के दुनिया के 150 विभिन्न देशों में अपना बिजनेस कर रही है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment