रक्षाबंधन पर शायरी

रक्षाबंधन पर शायरी {2023 Raksha Bandhan Shayari in Hindi}

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

रक्षाबंधन हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इस मौके पर बहन अपने भाई की लम्बी आयु और खुशियों की कामना करती है, रक्षाबंधन का शब्द ‘रक्षा’ और ‘बंधन’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है ‘सुरक्षा का बंधन’। रक्षाबंधन का अर्थ यह भी है कि भाई-बहन के बीच स्नेह का बंधन होना चाहिए। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार को मजबूती से जोड़ता है और उन्हें एक दूसरे के साथी और सहायक बनाता है। इस आर्टिकल में रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, रक्षाबंधन पर शायरी, रक्षा बंधन पर बधाई संदेश, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023, happy raksha bandhan Quotes, happy raksha bandhan wishes in hindi shayari, रक्षाबंधन पर शायरी दी गयी है ताकि आप इस त्यौहार पर उन्हें बधाई दें सकें। इन्हें आप Whatsapp, Facebook, Instagram आदि पर आसानी से यहाँ से कॉपी कर शेयर कर सकते हैं।

इस त्यौहार का इतिहास काफी पुराना है, यह त्यौहार देवी देवताओ द्वारा भी मनाया जाता है, और कई कथाएँ प्रचलित है जिसमे आपको रक्षाबंधन के सन्दर्भ में पढ़ने के लिए मिल जाएगा। यह केवल भारत में ही नहीं मनाया जाता है यह भारत के अलावा नेपाल और मॉरीशस में भी काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। राखी एक सादे से धागे से लेकर एक महंगी वस्तुओ तक से बनाई जाती है सब अपनी क्षमता के आधार पर इसे खरीदते हैं पर इसके पीछे सभी की भावनाएं समान ही होती है अपने भाई के सफल जीवन की कामना।

भाई बहन जब छोटे होते हैं तो वह काफी लड़ाई करते हैं और जब बड़े हो जाते हैं तो उन्हें इन बातो को यद् कर काफी हंसी आती है, और इन सब दिनों को वह इस त्योहर पर काफी याद करते हैं। यह केवल एक सादी सी राखी का त्यौहार नहीं है यह भाई बहन के अमूल्य प्रेम, इस पवित्र रिश्ते, स्नेह, विश्वास का त्यौहार है।

रक्षाबंधन पर शायरी

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए

आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख…
मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख
Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan wishes in hindi
happy raksha bandhan wishes in hindi
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार

रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार हैं..
और बंधा एक रेशम की डोर में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
Happy Raksha Bandhan

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
“रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2023

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश
रक्षा बंधन पर बधाई संदेश

कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी!
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!!
हैप्पी रक्षाबंधन

सारे जमाने में सबसे जुड़ा,
भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल,
रेशम के धागों में विश्वास होता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2023

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!

Best रक्षाबंधन पर शायरी


Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है!
Happy Raksha Bandhan

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी..
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षाबंधन शायरी हिंदी

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

रक्षाबंधन पर शायरी 2023
रक्षाबंधन पर शायरी 2023


याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश

रंग बिरंगी राखी बांधी,
फिर सूंदर सा तिलक लगाया..
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्कुराया !
हैप्पी रक्षा बंधन

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
Happy Raksha

Top रक्षाबंधन पर शायरी

तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम
“रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह।
हैप्पी रक्षाबंधन

साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
की हार्दिक शुभकामनाएं

बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बंधी हो गई वो अनमोल।

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा सदा संग ही रहना,
बना रहे यूँ ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है।

Happy Raksha Bandhan
2023 Happy Raksha Bandhan
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।

हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।

वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।

Raksha Bandhan par Shayari in Hindi
Raksha Bandhan par Shayari in Hindi

वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए

जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर
हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा,
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में
तो राखी कौन बांधेगा?

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।

कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।

Rakhi Quotes
Rakhi Quotes
कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।

जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.

जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

भाई की खुशियों की खातिर
मांगे बहन दुवाएं
दुःख की घड़ियाँ भाई के
जीवन में कभी न आएं,
बाँध रही है राखी बहना
माथे चंदन तिलक लगाए
ऐसे शुभ अवसर पर सबको
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

2023 Happy Raksha Bandhan Wishes In hindi
2023 Happy Raksha Bandhan Wishes In hindi
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। #Didi ke Liye Shayari

happy raksha bandhan wishes in hindi shayari
happy raksha bandhan wishes in hindi shayari

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!

क्या बताऊँ यार मेरी किस्मत की कहानी
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथों से गुलाब देना चाहा था
उन्हीं हाथों में वो राखी बाँधकर चली गई
हैप्पी राखी

रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई
रक्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई
देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

राखी पर शायरी

होली Colorfull होती है, दिवाली Lightfull होती है
और राखी है जो Powerfull Relationship होती है।

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतजार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई,
भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार !

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें !

2023 Happy Raksha Bandhan Wishes In hindi
2023 Happy Raksha Bandhan Wishes In hindi
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!!

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में,
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज !

दुआ मैं रब से मांगती हूँ
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !

तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !
Happy Raksha Bandhan

भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से !

भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।

कितनी भाग्यशाली होगी यह
बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को ऐसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…

आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन !

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,
खुशियों की सौगात लेकर,
बहना राखी बांधने आई हैं !

रुपया पैसा कुछ न चाहिए
बोले मेरी राखी है,
आशीर्वाद मिले भैया से,
बस इतना ही काफी है !

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है !

राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है,
इस कच्चे धागे की पावन डोर !

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

प्रेम की डाली मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !

happy raksha bandhan Quotes
happy raksha bandhan Quotes

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक !

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी !

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है !
हैप्पी रक्षाबंधन !

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment