रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है

रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज का प्रश्न है रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

रूठी रानी के नाम से राजस्थान की एक रानी प्रसिद्ध है जिनका नाम उमादे है, इनका विवाह मालदेव के साथ हुआ था। कहा जाता कि यह रानी अपने पति से सुहागरात वाले दिन ही रूठ गयी थी और फिर पुरे जीवन भर ही अपने पति से रूठी रही वो उन्हें कभी भी मना नही सका था। इस रानी का पूरा नाम उमादे भटियानी था, जिनका जन्म 1537 में हुआ था, यह बेहद सुंदर और बुद्धिमान थी। इन्हें पिता का नाम रावल लुणकरन भाटी था, इस रानी का निधन 10 नवम्बर 1562 को हुआ था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

इस रानी का विवाह 1536 में मालदेव राठौड़ के साथ सम्पन्न हुआ था, यह राजा 52 युद्धों में अजेय रहने वाले मारवाड़ के प्रसिद्ध राजा थे। यह इनकी सुहागरात पर नशे में थे और इनकी पत्नी उमादे इनका इंतजार कर रही थी, समय बीतता देख उमादे ने अपनी दासी भारमली को राजा को बुलाने के लिए भेजा, भारमली जब राजा के पास पहुची तो राजा उसकी खूबसूरती देख उसके साथ ही भोगविलास में लिप्त हो गये, रानी ने जब यह देखा तो वह राजा से इस कदर रूठी की राजा पुरे जीवनभर इस रानी को नही मना सका।

FAQs

रूठी हुई रानी के नाम से किस और कहाँ की रानी को जाना जाता है?

उमादे को रूठी हुई रानी के नाम से जाना जाता है यह जोधपुर के राजा राव मालदेव की पत्नी थी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment