आज का प्रश्न है रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
रूठी रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
रूठी रानी के नाम से राजस्थान की एक रानी प्रसिद्ध है जिनका नाम उमादे है, इनका विवाह मालदेव के साथ हुआ था। कहा जाता कि यह रानी अपने पति से सुहागरात वाले दिन ही रूठ गयी थी और फिर पुरे जीवन भर ही अपने पति से रूठी रही वो उन्हें कभी भी मना नही सका था। इस रानी का पूरा नाम उमादे भटियानी था, जिनका जन्म 1537 में हुआ था, यह बेहद सुंदर और बुद्धिमान थी। इन्हें पिता का नाम रावल लुणकरन भाटी था, इस रानी का निधन 10 नवम्बर 1562 को हुआ था।
इस रानी का विवाह 1536 में मालदेव राठौड़ के साथ सम्पन्न हुआ था, यह राजा 52 युद्धों में अजेय रहने वाले मारवाड़ के प्रसिद्ध राजा थे। यह इनकी सुहागरात पर नशे में थे और इनकी पत्नी उमादे इनका इंतजार कर रही थी, समय बीतता देख उमादे ने अपनी दासी भारमली को राजा को बुलाने के लिए भेजा, भारमली जब राजा के पास पहुची तो राजा उसकी खूबसूरती देख उसके साथ ही भोगविलास में लिप्त हो गये, रानी ने जब यह देखा तो वह राजा से इस कदर रूठी की राजा पुरे जीवनभर इस रानी को नही मना सका।
FAQs
उमादे को रूठी हुई रानी के नाम से जाना जाता है यह जोधपुर के राजा राव मालदेव की पत्नी थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –