गेहूं की बुआई का समय अक्टूबर तथा नवम्बर होता है इस समय को गेहूं की बुआई के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। भारत में बहुत से किसान गेहूं की खेती करते हैं लगभग एक बीघा में 10 से 14 क्विंटल गेहूं उगाया जा सकता है और आपके गेहूं की गुणवत्ता अच्छी है तो उसके अच्छे दाम भी मिल जाते हैं। आगे आप जानेंगे की सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है?
सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है?
GW 322 गेहू
यह सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले गेहूं में शामिल है, यह गेहूं उद्योगों के द्वारा भी उपयोग किये जाते हैं। इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है तथा इस गेहूं की कटाई अप्रैल तक पूर्ण हो जाती है तथा इसकी बुआई का उचित समय नवंबर-दिसंबर के मध्य माना गया है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पूसा तेजस गेहूं
पूसा तेजस गेहूं जिसका वैज्ञानिक नाम HI-8759 है, यह गेहूं बाज़ार में 2400 रुपए से 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकता है तथा उसकी बुआई नवम्बर माह में की जाती है तथा इस गेहूं में आयरन, प्रोटीन, विटामिन-ए और जिंक आदि पाए जाते है। इस गेहूं से नूडल, पास्ता और मैक्रोनी आदि भी बनाए जाते हैं।
शरबती गेहूं
इस गेहूं की खेती प्राक्रतिक रूप से की जाती है इसीलिए बहुत कम लोग इसकी खेती करते हैं। यह गेहूं C – 306 के नाम से जाना जाता है। इसमें ग्लूकोज अधिक मात्रा में पाया जाता है, इसे गोल्डन ग्रेन गेहूं भी कहा जाता है यह गेहूं वजनदार तथा बड़ा होता है।
FAQs
गेहूं की बुआई का समय अक्टूबर तथा नवम्बर होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –