नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको इस बारें में जानकारी देने वाले है कि pH मान क्या होता है? और साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे कि शुद्ध जल का पीएच मान कितना होता है?
pH मान क्या होता है?
किसी भी विलयन की अम्लता या क्षारकता का माप पीएच या pH कहलाता है। pH को द्रवीभूत हाइड्रोजन आयनों (H+) की गतिविधि के सह-लघुगणकके रूप में भी दर्शाया जा सकता है। साथ ही pH का आकलन अंतर्राष्ट्रीय संविदा के द्वारा किया जाता है क्योकि हाइड्रोजन आयन के गतिविधि गुणांक को प्रयोगात्मक रूप से माप्लना सम्भव नही है।
शुद्ध जल का पीएच मान कितना होता है?
पीएच मान वो इंडिकेटर होता है जो यह दर्शाता है कि जल कठोर है या मृदु जल। मृदु जल इंसान के उपयोग लिया जा सकता है वही कठोर जल उपयोगी नही होता है। जल का पीएच मान 6.5 से 8.5 के बीच होता है। 7.0 से नीचे की पीएच वैल्यू वाला जल कठोर जल माना जाता है जिसे अम्लीय जल भी कहते है। परन्तु शुद्ध जल का पीएच मान 7 pH होता है जल ना तो । यह न तो अम्लीय है और न ही क्षारीय है यह उदासीन प्रकृति का होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- लार का पीएच मान कितना होता है?
- हीरा का अपवर्तनांक कितना होता है?
- Percentage Kaise Nikala Jata Hai – परसेंटेज कैसे निकालते है?