अपना सिंदूर किसी को देना चाहिए या नहीं

महिलाओं को अपना सिंदूर किसी को देना चाहिए या नहीं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हिन्दू धर्म में कई नियम और परम्पराएँ हैं जो वर्षो से चली आ रही है, और इनका पालना भी किया जाता है क्योकिं यह व्यक्ति के जीवन को कई तरह प्रभावित कर सकती है। हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्य कार्य करने से सुख समृद्धि मिलती हैं इसके लिए हर कोई वास्तु शास्त्र को ध्यान में रख कर ही कार्य करता हैं, वास्तु के अनुसार एक शादीशुदा महिला के भी कई कर्तव्य होते हैं यदि वह उनका पालन करती हैं तो उसके तथा उसके परिवार के जीवन में कभी संकट नहीं आते हैं। हिदू धर्म में एक विवाहित महिला अपने पति के नाम का सिंदूर लगाती है और माना जाता है कि यह सिंदूर उसके पतिवृता होने का संकेत होता हैं तथा अपने पति की लम्बी उम्र और पति के प्रति अपने प्रेम भाव को भी दर्शाता हैं। वास्तु शास्त्र में इस सिंदूर को लेकर भी कई बातें कही गयी है, जैसे की अपना सिंदूर किसी को देना चाहिए या नहीं? सिंदूर लगाने के नियम और भी बहुत कुछ। आज हम पंडित मयंक त्यागी से जानेंगे की वास्तु शास्त्र में सिंदूर को लेकर क्या-क्या कहा गया है।

अपना सिंदूर किसी को देना चाहिए या नहीं?

पंडित सत्यम मुंशी के अनुसार सिंदूर हमेशा से ही हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता हैं और कई स्थानों पर काम आता है, साथ ही यह एक विवाहित स्त्री के मस्तक पर भी लगाया जाता है। सिंदूर हमेशा स्वयं की खरीद कर लगाना चाहिए कभी भी किसी दूसरी स्त्री से लेकर सिंदूर को मस्तक पर नहीं लगाना चाहिए ऐसा करना अशुभ होता है तथा इसका प्रभाव पति के जीवन पर पड़ता है। खास कर उस डिब्बी का सिंदूर बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए जिस डिब्बी का उपयोग दूसरी स्त्री प्रतिदिन करती है, किसी अलग स्थान से या ऐसी डिब्बी से सिंदूर ले सकते हैं जिस डिब्बी का उपयोग केवल सिंदूर की ज्यादा रखने के लिए किया जाता है और दैनिक रूप से नहीं ।

बिना नहाएं न लगाएं सिंदूर

सिंदूर लगाने से पवित्र होना बेहद जरुरी हैं इसके लिए कभी बिना नहाएं संदुर नहीं लगाना चाहिए। मासिक धर्म के दौरान महिलाएं कुछ दिनों तक स्नान नहीं करती हैं यह भी एक मान्यता है ऐसे में भी सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। अपवित्र रह कर सिंदूर को लगाने से सिंदूर का अपमान होता है जिसका असर पती और पत्नी और पर होता है इसके लिए इसके दुष्प्रभावो से बचने के लिए कभी भी बिना सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

अपना सिंदूर किसी को देना शुभ या अशुभ

उपहार के सिंदूर का इस्तेमाल न करें

कभी भी उपहार में मिले सिंदूर का उपयोग नहीं करना चाहिए, हमेशा स्वयं के पति के पैसे से ही सिंदूर खरीदना चाहिए वरना घन की हानि के योग बनने लगते हैं और पति को आर्थिक समस्याएँ घेरने लगती हैं। सिंदूर कई बार उपहार के रूप में दे दिया जाता है या तो उन्हें मना करें या फिर उसका उपयोग किसी अन्य कार्य में करें, पर कभी भी भूल कर भी उपहार में मिलें सिंदूर का उपयोग मस्तक पर लगाने में न करें।

सिंदूर को न छिपाएं

कई बार महिलाएं बालों के पीछे या घुंघट में सिंदूर को छुपाने की कोशिश करती हैं या फिर कई ऐसे तरीकें खोजती हैं की उनका लगाया हुआ सिंदूर दिखाई न दें, पर ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं है, यह आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। क्योंकि सिंदूर शादीशुदा महिला के लिए विशेष महत्व रखता है।

FAQs

किसी को अपना सिंदूर देना शुभ या अशुभ?

किसी भी महिला को अपना सिंदूर किसी अन्य महिला को नहीं देना चाहिए यह अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से पति और परिवार की खुशियों पर असर होता है।

क्या में मेरी फ्रेंड को सिंदूर गिफ्ट कर सकती हूँ?

नहीं, सिंदूर को कभी भी उपहार के तौर पर नहीं देना चाहिए, सिंदूर हमेशा स्वयं के या अपने पति के पैसो से ही खरीद कर मांग में भरना चाहिए।

जरुर देखें

0Shares

Leave a Comment