स्वागत है आपका आज के हमारे इस लेख में और आज हम आपको बताएँगे की सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है? सौर ऊर्जा एक ऐसी ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। जी हाँ! सूरज न केवल पृथ्वी पर बस रहे प्राणियों के जीवन का सहारा है अपितु यह सौर ऊर्जा भी प्रदान करता है जिसका उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है।
सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है
सूर्य से प्राप्त इस ऊर्जा को फोटोवोल्टिक परिवर्तन द्वारा उतपन्न किया जाता है। जब सूर्य से निकलने वाला प्रकाश सोलर पैनल से टकराता है तो यह विद्युत् उत्पन्न करता है। इसे kW में मापा जाता है। सामान्य आकार का एक सोलर पैनल लगभग 5kW का आता है और लगभग 400 वर्गफुट जगह को घेरता है।
सौर ऊर्जा के उपयोग से घरेलु बिजली व वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग में लाये जाने वाले पानी को गर्म करने में किया जा सकता है। भारत में पिछले 20 वर्षों में 4,50,000 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र के सौर जल ताप संग्राहक लगाए जा चुके हैं जो हर दिन 220 लाख लीटर जल को 60-70 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करते हैं।
सूर्य और नाभिकीय संलयन सौर ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –