स्प्राइट कम्पनी का नाम आज के समय में कौन नहीं जानता, यह एक प्रचलित कोल्ड्रिंक कम्पनी है। जिसके विज्ञापनों में अक्सर बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन दिखाई देते हैं। आइये जानते हैं कि स्प्राइट किस देश की कंपनी है?
स्प्राइट किस देश की कंपनी है?
स्प्राइट अमेरिका की कम्पनी है। यह कम्पनी कोल्ड्रिंक बनाने के लिए लोकप्रिय मानी जाती है। इसके फाउंडर का नाम आसा ग्रिग्स केंडलर है, यह कोको कोला कम्पनी के भी मालिक है। स्प्राइट कम्पनी की बात की जाए तो यह कोको कोला कम्पनी के अंतर्गत आती है। इस कम्पनी की शुरुआत 1961 में जॉर्जिया में हुई थी। इस कम्पनी का मुख्यालय अमेरिका के अटलांटा शहर में है। इस कंपनी के सीईओ जेम्स क्विंसी है, स्प्राइट के उत्पादक कोकाकोला कम्पनी की स्थापना 29 जनवरी 1892 को हुई थी। उस समय इसका सिर्फ एक सॉफ्ट ड्रिंक था जिसका नाम कोकाकोला था। अगर स्प्राइट की बात की जाए तो यह बेरंग है और 27 वेरिएंट में आती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –