नमस्कार दोस्तों! क्या आप जानना चाहते है कि सूदखोर शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है? तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़िएगा।
सूदखोर शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
सूदखोर शब्द का प्रयोग उस व्यक्ति या महाजन के लिए उपयोग किया जाता है जो ब्याज पर पेसे उधार देते हैं अर्थात ब्याज खाने वाले उपभोगी को सूदखोर कहा जाता है जिसकी आय का साधन लोगो से लिया गया वो ब्याज है जो लोग उधार लिए गये पैसो पर चुकाते हैं। सूद का अर्थ होता है ब्याज तथा खोर का अर्थ होता है खाने वाला इसीलिए सूदखोर शब्द का उपयोग अत्यधिक ब्याज लेने वाले महाजन के लिए किया जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!सभी धर्म में ब्याज लेने को अशुभ माना गया है पर वर्तमान समय में हर कोई आय के लिए पहले सोचता है जिस कारण ब्याज पर पेसे देने का एक व्यापार सा बन चुका है यहा तक की बैंक भी आसानी से उधार देने को तैयार हो जाती है पर बदले में आपसे ज्यादा ब्याज लेती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –