क्या आप जानते हैं कि टैडपोल किस जीव के विकास की अवस्था है अगर नही तो इस लेख में आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
टैडपोल किस जीव के विकास की अवस्था है
टैडपोल (Tadpole) मेंढक जीव के विकास की अवस्था है। यह मेंढक के जीवन चक्र का एक हिस्सा है। सबसे पहले मादा मेंढक जो अंडे देती है यह एक प्रकार की लार से आपस में जुड़े रहते हैं और कुछ समय बाद टैडपोल में बदल जाते हैं। टैडपोल (Tadpole) की एक पूंछ होती है जिसकी मदद से वो तैरते हैं तथा आगे का भाग थोड़ा मोटा होता हैं। यही टैडपोल के कुछ समय बाद पैर निकलने लगते हैं जिसे फ्रोग्लेट कहते हैं, फ्रोग्लेट एक अर्ध विकसित युवा मेंढक की तरह है जिसका पूरा शरीर मेंढक की तरह तथा पूंछ भी होती है। फिर धीरे इसकी पूँछ का आकार छोटा होता जाता हैं और वो गायब सी हो जाती है या बहुत ही छोटी सी रह जाती है। मेढक एक उभयचर है इसीलिए यह जल तथा थल दोबो जगह पर रह सकता हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- डीएनए का संश्लेषण किस अवस्था में होता है
- चमगादड़ को जंतु जगत में क्यों रखा गया है?
- जानिए उस पक्षी का नाम जो देता है दूध!