जेल का नाम आये और जुबान पर तिहाड़ जेल न आये ऐसा होना सम्भव नहीं हैं क्योंकि यह भारत की सबसे प्रसिद्ध जेल है। क्या आप जानना चाहते हैं कि तिहाड़ जेल कहां पर है? तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
तिहाड़ जेल कहां पर है?
तिहाड़ जेल दिल्ली के चाणक्यपुरी से 7 किमी दूर तिहाड़ा गांव में स्थित है। तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जेल है जो 1957 से अस्तित्व में है। इस जेल में कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर बंद हैं, इस जेल में आये दिन केदियों के बीच झगड़े होते रहते हैं।
जेल में मिलने वाली सुविधा
इस जेल में बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है, इस जेल को तिहाड़ आश्रम के नाम से भी जाना जाता है। इस जेल में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ अपराधि के रूप में रह चुकी है जैसे – संजय गांधी, कन्हैया कुमार, लालू प्रसाद यादव, अन्ना हजारे, अफजल गुरु, मकबूल भट, मिल्खा सिंह, सुधीर चौधरी, संजय दत्त आदि।
जेल का निर्माण उन अपराधियों को रखने के लिए किया जाता है जो सजा के पात्र होते हैं तथा समाज के लिए खतरा हो सकते है। ऐसे लोग अशांति का कारण बनते हैं तथा माहोल खराब कर सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- अपराधी का विलोम शब्द
- कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती?
- दबंग शायरी II Dabang Shayari In Hindi