TV9 भारतवर्ष का मालिक कौन है


आज आप जानेंगे कि TV9 भारतवर्ष का मालिक कौन है

TV9 भारतवर्ष का मालिक कौन है

TV9 भारतवर्ष के मालिक का नाम रवि प्रकाश है। TV9 भारतवर्ष हिंदी भाषा का एक प्रसिद्ध NEWS चैनल है। इस चैनल को 30 मार्च 2019 को शुरू किया गया था, यह TV9 नेटवर्क का एक चेनल है। इसके सबसे पहले CEO बरुण दास थे।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

TV9 भारतवर्ष का मालिक कौन है
TV9 भारतवर्ष

टीवी एक ऐसा माध्यम है जो मनोरंजन के साथ साथ आपको महत्वपूर्ण जानकरिया पहुचाने का काम भी करता हैं। जिसमे न्यूज़ चैनल मुख्य है, भारत में न्यूज़ चैनलो की मुख्य भूमिका होती है, यह लोगो तक खास खबरों को पहुचाने का काम करते हैं तथा सरकार को उसके कर्तव्यो से भी अवगत करवाते हैं, अगर कही पर अपराध हो रहा है या हो चुका है तो उसकी खबर भी प्रशासन को दी जाती है। प्रजातांत्रिक देश में न्यूज़ चैनल को कई अधिकार प्राप्त होते हैं पर वह इनका दुरूपयोग नही कर सकते हैं। इनका काम होता हैं लोगो तक सही तथा जरुरी जानकारी पहुचाना। न्यूज़ चैनलों के माध्यम से देश की जनता के पास राजनेतिक जानकारी भी पहुचती हैं। देश के अलावा विदेशो की जानकारी भी न्यूज़ चैनलों के द्वारा पहुच जाती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment