विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

किसी भी व्यक्ति के लिए अनुशासन बहुत जरुरी है चाहे वो व्यापारी हो या विद्यार्थी, उसे अनुशासन का पालन करना ही चाहिए क्योकि अनुशासन के बिना आप कभी भी सफल नही हो सकते हैं हर किसी को अनुशासन को महत्व देना जरुरी है। जीवन में अगर आप लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अनुशासन का पालन करना ही होगा वरना भविष्य में आप एक असफल इन्सान बन कर रहा जाएगे। अनुशासन का प्लान उतना भी कठिन नही है जिनता की लगता है आपको बस अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना होता है और बुरे कामो से दूर रहने की जरूरत होती है। विद्यार्थियों को कहा जाता है कि अनुशासन का पालन किया करो, आइये जानते है कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व क्या है।

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व

अनुशासन का अर्थ होता है नियमो का पालन करना और अगर आप नियमो का पालन नही करेंगे तो आप निश्चित ही असफल रहेंगे। किसी भी इंसान का विद्यार्थी जीवन बहुत ही मत्वपूर्ण होता है क्योकि यही वो समय होता है जब आप मेहनत कर अपने भविष्य का निर्माण करते हैं और अगर आप इसी समय को व्यर्थ कामो में व्यतीत करेंगे तो आप कभी अच्छे अंक प्राप्त नही कर सकेंगे और ना की ज्ञान अर्जित कर पाएँगे इसलिए अनुशासन जीवन के लिए बहुत जरुरी है।

अनुशासन का पालन करना थोडा कठिन होता है क्योकि आपको बहुत से नियमो का पालन करना होता है जिस कारण इच्छाओं को मारना पढ़ता है, एक विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करने में काफी दिक्कत आ सकती है पर यदि वह इस समय को अनुशासन के साथ बिताएगा तो उसे जीवन में आगे कभी पछतावा नही होगा वरना भविष्य में खुद को असफल पा कर बहुत ही तकलीफ होती है।

अनुशासन का यह अर्थ बिलकुल भी नही कि आपको केवल पढाई ही करना है खेलना नही हैं, घूमना नही हैं, या दोस्तों से मिलना नही है। अनुशासन का अर्थ है हर काम को समय से पूर्ण करना तथा नियमो का पालन करना, एक अच्छी दिनचर्या आपको अनुशासन का पालन करने में मददगार होती है।

अगर आप विद्यार्थी है तो आपका सबसे महत्वपूर्ण काम है पढाई पर ध्यान देना तथा उसके बाद अन्य कामो के लिए लिए समय निकलना, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यार्थी को व्यायाम तथा खेलकूद के लिए भी समय निकालना जरुरी है। एक अच्छी दिनचर्या जो अनुशासन के साथ होती है उसमे सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम करना, नियमित रूप से विद्यालय जाना, पढाई करना, समय से खाना खाना, समय से सोना शामिल है।

एक अनुशासनहीन इंसान की आदत होती है कि समय से काम नही करता है, समय से खाना नही खाता है तथा बुरी आदतों का शिकार होता है। अनुशासनहीन विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है तथा भविष्य में कोई भी अच्छा काम नही कर पाता है इसीलिए उसे हर जगह लज्जित होना पड़ता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment