What Are You Doing Ka Reply Kya Hoga

What Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

What are you doing: व्हाट आर यू डूइंग सामान्य बोलचाल में उपयोग किया जाने वाला एक वाक्य है जिसका की अर्थ होता है आप क्या कर रहे हैं? इसका उत्तर देना बड़ा ही सरल है। चलिए हम आज आपको What Are You Doing Ka Reply Kya Hoga? के कुछ उत्तर बताते हैं वो भी अर्थ के साथ। जिनका उपयोग आप इस वाक्य के रिप्लाई हेतु आसानी से कर सकते हैं।

What Are You Doing Meaning in Hindi

जब आप किसी से चैट कर रहे हों या फिर कोई व्यक्ति जिसे आपसे कुछ काम हो आपके पास आकर पूछे व्हाट आर यू डूइंग? तो इसका मतलब होता है आप क्या कर रहे हो? वह आपसे पूछना चाहते हैं कि आप किस कार्य को कर रहे हैं। यह जानने का सीधा मतलब होता है कि या तो सामने वाला आपसे बात करना चाहता है या फिर आपसे कोई काम करवाना चाहता है।

What Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?

What Are You Doing के रिप्लाई में आप सामने वाले को जो भी आप कार्य कर रहे हों या फिर आप बोर हो रहे हों तो वो बता सकते हैं। यदि आपको इसका रिप्लाई ठीक से देना नहीं आ रहा तो आप निचे दिए गए रिप्लाई में से किसी का उपयोग कर सकते हैं।

Nothing

नथिंग एक काफी सामान्य सा रिप्लाई है इस प्रश्न के लिए। जब नथिंग का मतलब होता है कुछ नहीं। यदि आप कुछ भी नहीं कर रहे हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Nothing Much and You?

नथिंग मच एंड यू? का उपयोग तब किया जाता है जब आप बात को आगे बढ़ाने में रूचि रखते हैं। इसका मतलब होता है मैं कुछ नहीं कर रहा/रही और आप? यानि की इसमें हमने उत्तर तो दिया ही साथ ही सामने वाले के लिए भी एक प्रश्न जोड़ दिया ताकि वह हमें उत्तर दे और हम बात को आगे बढ़ा सकें। इस “एंड यू” को आप बाकी के रिप्लाई के साथ भी जोड़ कर उपयोग कर सकते हैं।

Watching TV

जब आप टीवी देख रहे हैं तो वाचिंग टीवी बोलकर इसका रिप्लाई कर सकते हैं।

Getting Bored

यदि आप बोर हो रहे हैं तो गेटिंग बोर्ड कहकर इसका रिप्लाई कर सकते हैं। जब आप सामने वाले को बताएँगे की आप बोर हो रहे हैं तो हो सकता है वह आगे कुछ और मनोरंजक बातें आपसे करे।

Going to Sleep

अगर रात के समय आपसे यह सवाल कोई पूछता है की व्हाट आर यू डूइंग और आपको बहुत ही ज़ोर की नींद लगी है तो आप कह सकते हैं कि गोइंग तो स्लीप या आई ऍम गोइंग तो स्लीप (I’m going to sleep)।

Listening to Music

संगीत सुनना किसे नहीं पसंद? मैं भी अधिकतर संगीत सुनता ही रहता हूँ चाहे खाली टाइम हो या कुछ काम कर रहा हूँ फिर भी। यदि आप भी मेरी ही तरह संगीत सुन रहे हैं और कोई आपसे व्हाट आर यू डूइंग पूछ लेता है तो आप जवाब में कह सकते हैं लिसनिंग तो म्यूजिक।

That’s none of your Business

देट्स नन ऑफ़ यूअर बिज़नेस का मतलब होता है कि इससे तुम्हारा कोई लेना देना नहीं! यह जवाब आप तब दे सकते हैं जब आपको कोई फालतू ही परेशान करने के लिए मेसेज कर रहा हो या फिर आप बताना नहीं चाहते उनसे रूठे हुए हैं तो आप यह रिप्लाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

व्हाट आर यू डूइंग के रिप्लाई में आप जो भी कर रहे हैं वह उत्तर आप इस सवाल के रिप्लाई में दे सकते हैं। हाँ यदि ग्रामर में आप थोड़े कच्चे हैं तो जो भी कर रहे हैं सीधा वही शब्द रिप्लाई में बोल दीजिये ये आई ऍम डूइंग या ट्राइंग टू या कोई और चोचला बिच में न लगाईयेगा।

FAQs

व्हाट आर यू डूइंग का मतलब हिंदी में क्या होता है?

व्हाट आर यू डूइंग का हिंदी में मतलब होता है आप क्या कर रहे हैं अथवा तुम क्या कर रहे हो?

व्हाट आर यू डूइंग का रिप्लाई क्या दे?

व्हाट आर यू डूइंग के सामान्य रिप्लाई में आप नथिंग या फिर डूइंग सम वर्क कह सकते हैं या फिर जो भी आप कार्य कर रहे हों सामने वाले को बताना चाहते तो बता सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment