एंटीवायरस क्या है - What is Antivirus in Hindi?

एंटीवायरस क्या है – What is Antivirus in Hindi?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस आधुनिक युग में सबसे ज्यादा अगर किसी उपकरण का उपयोग किया जाता है तो वह है कंप्यूटर और मोबाइल। यह दोनों ऐसे उपकरण है जो पूरी दुनिया को आपस में जोड़े रखने का काम करते हैं तथा जानकारी को संगृहित करते हैं। ईद यह जानकारी फोटो, टेक्स्ट, विडियो किसी भी रूप में हो सकती है और इसकी सुरक्षा की भी जरूरत होती है क्योकि अगर यह कसी तरह से नष्ट हो गयी या कसी के हाथ लग गयी तो भारी नुकसान हो सकता हैं। इसके लिए मोबाइल, कंप्यूटर को वायरस आदि से बचाने की जरूरत होती है और एंटीवायरस हमारे डाटा को वायरस से बचाने का काम करते हैं। आइये विस्तार से जाने एंटीवायरस क्या है – What is Antivirus in Hindi?

एंटीवायरस क्या है – What is Antivirus in Hindi?

एंटी वायरस को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि वायरस क्या होता है? वायरस किसी भी कंप्यूटर में इन्टरनेट या USB के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं। यह कुछ इस तरह के इंस्ट्रक्शन होते हैं जो कंप्यूटर के डाटा को नुकसान पहुचाते हैं उन्हें मिटा सकते हैं या फिर आपनी परमिशन के बिना भी साझा कर सकते है।

एंटी वायरस वह सॉफ्टवेयर है जिसे एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर में वायरस को खोजते हैं और उन्हें मिटाते हैं और हमारे कंप्यूटर की वायरस से रक्षा करते हैं।

Types of anti virus

एंटीवायरस के कार्य

  • एंटी वायरस का निर्माण कंप्यूटर में वायरस को रोकने के लिए किया गया था।
  • एंटी वायरस मौजूद वायरस को भी मिटाते हैं तथा नये वायरस को पहचान कर हमारे डाटा तक पहुचने से पहले ही मिटा देते हैं।
  • एंटी वायरस के डेटाबेस में कई तरह के viruses की जानकारी होती है अगर एंटी वायरस को किसी तरह की जानकारी मिलती है तो वह डेटाबेस के आधार पर उसे मिटाता है या फिर उपयोगकर्ता को सूचित करता है कि उसे कुछ इस तरह की फाइल का पता चला जो आपके डाटा के लिए खतरना हो सकती है।

एंटीवायरस कैसे काम करता है?

जो कंपनी एंटी वायरस का निर्माण करती है वह एंटी वायरस के सॉफ्टवेयर को कुछ इस तरह प्रोग्राम करती है कि वह जिस भी कंप्यूटर में इंस्टॉल होता हैं उसमे नेटवर्क के द्वारा आने वाली किसी भी फाइल को वह अपने डेटाबेस में मौजूद वायरस के बारें में मौजूद जानकारी से मिल कर यह पता लगता है ज\कि डाउनलोड या पेस्ट की जा रही फाइल में किसी तरह का वायरस तो नहीं हैं। वायरस की पुष्टि होने पर वह चेतावनी देता है और फाइल को डिलीट कर सकता है।

work of anti virus

एंटी वायरस के प्रकार

Standalone Antivirus

यह पोर्टेबल होता है और इसका उपयोग USB के माध्यम से किया जाता है इसीलिए यह समय सुरक्षा नहीं देता है और रियल टाइम सिक्यूरिटी भी प्रदान करने में असमर्थ रहता है। यह मौजद फाइल को स्कैन कर वायरस का पता लगा कर उसे आसानी डिलीट कर देता है।

Security Software Suites

एंटीस्पीवेयर और फायरवॉल जसी सर्विस देने वाले एंटी वायरस आज कल ज्यादा उपयोग किये जाते हैं। यह कंप्यूटर को 24 घंटे सुर्ख देते हैं तथा हर समय हमारे डाटा को वायरस से बचाते हैं। हमारी फाइल्स की रक्षा करते हैं तथा वायरस का पता लगने पर उसे तुरंत नष्ट करते हैं।

Cloud-Based Antivirus Software

यह एंटी वायरस Cloud में काम करता है। इसे कंप्यूटर में इंस्टाल करने की जरूरत नहीं होती है। यह किसी भी प्रकार के खतरे से रियल टाइम सिक्यूरिटी देता है। क्लाउड में एंटीवायरस में बड़े एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर समाधानों को होस्ट करने से अलग-अलग कंप्यूटर Slow नहीं होंगे।

FAQs

Top Antivirus के नाम क्या है?

Net protector Anti virus (NPAV).
Quick Heal.
McAfee Antivirus.
Bit Defender Antivirus.
Avast.
AVG.
Panda.

एंटी वायरस कैसे फैलता है?

इन्टरनेट के उपयोग से, किसी तरह की फाइल डाउनलोड करने से, CD (CD), या USB ड्राइव (USB drive) से आदि कई कारणों से वायरस फैला हैं।

एंटीवायरस क्यों महत्वपूर्ण है?

कंप्यूटर के डाटा की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस जरुरी हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment