अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो कभी न कभी ये नोटिफिकेशन आपके पास जरूर आया होगा “Who You Might Know is on Instagram” अब आखिर ये है क्या और क्यों इंस्टाग्राम आपको ये नोटिफिकेशन हर थोड़े दिन में भेजता ही रहता है? चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बता देते हैं Who You Might Know is on Instagram meaning in Hindi और ये नोटिफिकेशन आपको क्यों आता है?
Who You Might Know is on Instagram meaning in Hindi
Who You Might Know is on Instagram meaning in Hindi होता है कि ये जो व्यक्ति है जिसका प्रोफाइल इंस्टाग्राम आपको नोटीकेशन में भेज रहा है “ऐसा व्यक्ति हो सकता है जिसे आप शायद जानते हों”
आखिर क्यों आता है ये नोटिफिकेशन और कौन होते हैं ये लोग?
ये नोटिफिकेशन इंस्टाग्राम इसलिए भेजता है ताकि आपका कोई जान पहचान वाला है तो उसे आप इंस्टाग्राम पर ऐड कर सकें व साथ ही अपना अकाउंट ग्रो कर सकें। ये वे लोग होते हैं जो आपके म्यूच्यूअल फ्रेंड्स होते हैं। जैसे की अगर कोई प्रोफाइल आपको दिखा रहा है तो वो शायद वह इंसान है जिसे आपके दोस्त फॉलो कर रहे हों या फिर वह व्यक्ति आपके दोस्तों को फॉलो कर रहा हो। इसका ये मतलब बिलकुल नहीं कि यह व्यक्ति आपको स्टॉक कर रहा है या फिर कहीं से इसे आपका मोबाइल नंबर मिल गया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Bestie Meaning in Hindi
- क्या है ठठरी का अर्थ ? बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करते हैं उपयोग
- डिफाइन का हिंदी क्या होता है – Define Meaning in Hindi