शोर्ट कट के जमाने में बड़े बड़े वाक्यों को लिखना या Type करना किसी को पसंद नहीं होता है, कम शब्दों में अपनी बात कही जा सकती हैं तो फिर उसके लिए बड़े बड़े वाक्यों का उपयोग क्यों करना, इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोग शोर्ट में लिखना पसंद करते हैं। जैसे Good Morning को Gm लिखा जाता है। मोबाइल के कीबोर्ड को तेजी से उपयोग करने के लिए और संदेश को कम समय में पहुचाने के लिए शोर्ट फॉर्म का उपयोग होता है और कई बार लोगों को बहुत से शब्दों के फुल फॉर्म नहीं पता होते हैं और वह भ्रमित हो जाते हैं कि इसका क्या रिप्लाई करना है और आखिर इस शब्दों का क्या अर्थ होगा? ऐसे में सबसे पहले इन्टरनेट का उपयोग करना पड़ता है और इन्टरनेट पर जब व्यक्ति किसी भी शोर्ट फॉर्म के फुल फॉर्म को सर्च करता है तो आसानी से उसे उसका फुल फॉर्म मिल जाता है। जैसा की हम जानते हैं कि ऐसे कई शब्द है जिनका अर्थ हमें नहीं पता है क्योकि इन शब्दों की संख्या काफी अधिक है और सारे शोर्ट फॉर्म के बारें में पता होना कठिन है फिर भी प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले शोर्ट फॉर्म तो हमें पता होना ही चाहिए इसीलिए हम आज आपको YKWIM का फुल फॉर्म बताने वाले हैं ताकि अगर कोई आपके सामने इसका उपयोग करें तो आप आसानी से समझ सकें कि वह क्या कहना चाह रहा है। (YKWIM full form – What is the full form of YKWIM?)
YKWIM full form – What is the full form of YKWIM?
YKWIM का फुल फॉर्म होता है “you know what I mean” जिसका हिंदी में अर्थ होता है कि “आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है”?
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –