यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

यॉर्कर बॉल की अगर बात की जाए तो यह फुल लेंथ गेंद होती है। यह गेंद पीच पर टीप नहीं खाते बल्कि खिलाडी के पैरों के पास गिरती है। उसके पैरों के पास गिरने के कारण विकेट का चांस बहुत ज़्यादा होता है। अगर यॉर्कर बॉल सही से डाली जाये और गेंदबाज को विकेट मिल जाये तो उसे परफेक्ट यॉर्कर बॉल कहा जाता है। आज हम जानेंगे की यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए बॉलिंग करते वक़्त जब आपका बॉलिंग आर्म सर के ऊपर से 35-40 डिग्री का एंगल बना रहा हो तो बॉल को रिलीज कर दें। अगर यह बॉल सही ढंग से फेंकी जाये तो बैटर का विकेट होने की सम्भावना बहुत ज़्यादा होती है परतु अगर यह बॉल सही ढंग से नहीं डाली जाये तो बॉल गलत ढंग से जाएगी और हो सकता है की आप बैटर को रन दे बैठे। अगर यॉर्कर बॉल देरी से फेंकी जाये तो वह ओवरपिच या हल्की शार्ट ऑफ़ लेंथ गिरेगी। इसे सही ढंग से फेंकने के लिए रिलीज पॉइंट का मुख्य रूप से ध्यान रखना होता है। अगर आप यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त उसे पहले ही रिलीज कर देंगे तो हो सकता है की आप फुलटॉस गेंद फेंकदे। इन सभी गलतियों को न करने के लिए यॉर्कर बॉल का अभ्यास करना बहुत ही आवश्यक है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यॉर्कर बॉल फेंकते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

रिलीज पॉइंट – यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त बॉलिंग आर्म के एंगल का मुख्य रूप से ध्यान रखें की वह 35-40 डिग्री एंगल से ज़्यादा कम न हो।

रन अप – इस तरह की गेंद फेंकते वक़्त शुरू में धीरे दौड़े परन्तु बाद में पूरी रफ्तार से दौड़ें। इसमें केवल शुरू के 2 से 4 कदम ही धीरे दौड़ें।

हथेली से दूर – इस प्रकार गेंद फेंकने के लिए ध्यान रखें की बाल आपकी हथेली को छू न रही हो।

कलाई का काम – यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त आपको बॉल रिलीज करते समय अपनी कलाई को निचे की और झटकना होता है ताकि बॉल बैटर के पैर के पास गिरे।

बॉल को तेज रखें – बॉल को तेज रखते हुए बैटर के पैर के पास डालना बहुत आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं हो तो हो सकता है कि आपकी बॉल गलत चले जाये और बैटर को रन मिल जाये।

निशाना – बॉलिंग करते समय बैटर के पैर का निशाना साधें। अगर ऐसा करने में आप असमर्थ रहे तो हो सकता है की सही एंगल होने क बाद भी आपकी बॉल गलत दिशा में चली जाये।

यॉर्कर बॉल गृप – यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए गृप पर ध्यान देना जरूरी है। बॉल को सही ढंग से पकड़ने के लिए ऊपर वाली दो उँगलियों से वी (V) बनाते हुए नीचे अंगूठे से बॉल को स्पोर्ट करें और फिर फेंके।

कंधे का उपयोग – यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त कलाई और कंधे का तालमेल बना कर रखें।

यॉर्कर बॉल के प्रकार

यह बॉल कई प्रकार की होती है जिन्हे निम्नलिखित रूप से विभाजित किया गया है :-

  1. फ़ास्ट यॉर्कर
  2. स्विंगिंग यॉर्कर
  3. टो क्रशिंग यॉर्कर
  4. फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर
  5. आउट स्विंगिंग यॉर्कर
  6. वाइड यॉर्कर
  7. स्लो यॉर्कर
यॉर्कर बॉल क्या होती है?

यॉर्कर एक ऐसी गेंद होती है जो कि बल्लेबाज के पैरों के पास टप्पा खाती है। इसे पैरों पर सीधा निशाना लगाकर फेंका जा सकता है।

भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज कौन है?

भारत का सबसे बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment