आज के युग में पैसों का उपयोग नोट और सिक्कों के रूप में किया जाता है। दुकान हो या दफ्तर हर जगह लेन-देन हेतु इन्ही पैसों का उपयोग किया जाता है। आज हम जानेंगे कि 1 रुपये का सिक्का कौन जारी करता है?
1 रुपये का सिक्का कौन जारी करता है?
1 रुपये के सिक्के और बाकी सारे सिक्कों की ढलाई एसपीएमसीआईएल के स्वामित्व वाली चार टकसालों में की जाती है। यह टकसाल मुंबई, हैदरबाद, कोलकाता और नॉएडा में स्थित है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की धरा 38 के अनुसार संचलन हेतु सारे प्रकार के सिक्के सिर्फ भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से जारी किए जाते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय/उप-कार्यालय अहमदाबाद, बंगलूर, बेलापुर (नवी मुंबई), भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरूवनंतपुरम में हैं। यह कार्यालय आम जनता को सिक्के अपने काउंटरों के माध्यम से सीधे जारी करने का कार्य करते हैं। यह निर्गम कार्यालय/उप-कार्यालय मुद्रा तिजोरियों और छोटे सिक्के के डिपो को सिक्का परेषण भी कर सकते हैं। पूरे देश भर में 4422 मुद्रा तिजोरियां और 3784 छोटे सिक्कों के डिपो फैले हुए हैं। यह मुद्रा तिजोरियाँ और छोटे सिक्के के डिपो आम जनता, ग्राहकों और अपने परिचालन क्षेत्र में अन्य बैंक शाखाओं को सिक्के वितरित करने का कार्य करते हैं। आम जनता सिक्कों की आवश्यकता हेतु भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालयों अथवा उपर्युत्त एजेंसियों से संपर्क कर सकती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?
- 2000 का नोट बनाने में कितना खर्चा आता है?
- 2022 Puri Duniya Me Kitne Desh Hai – पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?